
दिनदहाड़े ठगी की शिकार हुई महिला
दिनदहाड़े ठगी की शिकार हुई महिला।
विनय कुमार मिश्र,गोरखपुर ब्यूरों। महानगर के कैंट थाना क्षेत्र के पैडलेगंज निवासिनी गीता शर्मा पत्नी पवन कुमार घर से सामान लेने दुकान पर आई तभी एक युवक गीता शर्मा के पास आकर बोला कि आप के बच्चे की तबीयत खराब है, मैं ठीक कर सकता हूं।मालुम हो कि गीता शर्मा के लड़के की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। पुत्र मोह में पड़कर वह उस लड़के की बात सुनने लगी ।गीता से लड़के ने कहा कि जब पुत्र की तबीयत खराब हो तो सोना नहीं पहनते और उनके कान से बाली तथा गले से सोने की माला निकलवा कर प्लास्टिक में रखवा लिया तथा गीता शर्मा से कहा तुम से कोई गलती हो गई है, माता रानी तुमसे नाराज हैं, पूजा करवा दूंगा सब ठीक हो जाएगा फिलहाल 10 कदम बिना पीछे मुड़े आगे बढ़िए और ओम नमः शिवाय का उच्चारण कीजिए। जब गीता शर्मा 10 कदम आगे चलने के बाद पीछे मुड़कर देखी तो वह लड़का उनका सोने का सामान लेकर गायब हो चुका था।पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन इस प्रकार की ठगी जनपद में बढ़ गई है और आए दिन इस प्रकार के मामले बढ़ते जा रहे है।
0 Response to "दिनदहाड़े ठगी की शिकार हुई महिला"
एक टिप्पणी भेजें