-->
फैक्ट्री का गंदा पानी नाले में, पर्यावरण को पहुँच रहा है नुकसान।

फैक्ट्री का गंदा पानी नाले में, पर्यावरण को पहुँच रहा है नुकसान।

फैक्ट्री का गंदा पानी नाले में, पर्यावरण को पहुँच रहा है नुकसान।
गोरखपुर ब्यूरों। यह तस्वीर है सरदारनगर के सरैया डिस्टलरी की। यह डिस्टलरी  इस समय बंद पड़ी है फिर भी इस नाले में डिस्टलरी का गंदा पानी बहने से यह नाला लाल हो गया है।इस नाले का नाम फरेन नाला है। इस नाले के आसपास के किसानों की फसलें तो बर्बाद होती ही हैं साथ में यह पर्यावरण के लिए भी अत्यधिक घातक साबित हो चुका है लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। कई बार इस डिस्टलरी को इसी वजह से बंद भी कराया गया और अभी तक बंद है साथ ही गंदा पानी नाले में न बहें इसके लिए डिस्टेलरी प्रयासरत है और कई प्रकार की मशीनें स्थापित करने में लगी हुई है। लोगों ने जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और एनजीटी से शिकायत करने की भी बात भी कही है।

0 Response to "फैक्ट्री का गंदा पानी नाले में, पर्यावरण को पहुँच रहा है नुकसान।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4