-->
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पाकुड़ भाजपा जिला ईकाई की बैठक सम्पन्न

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पाकुड़ भाजपा जिला ईकाई की बैठक सम्पन्न

आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी बेणी प्रसाद गुप्ता को भारी मतो से जीत दिलवाने हेतु भाजपा जिला ईकाई ने जिला भाजपा कार्यालय मे एक आवश्यक बैठक किया जिसमे भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उराँव जी एव अशोक बडाइक जी मुख्य आकर्षण के केंद्र मे रहे । इस बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री बलराम दूबे ने की । इस बैठक मे पाकुड विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोर कमिटि सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सभी मंडल, पंचायत स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं इसके अलावे सभी मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भाग लिया । बैठक मे उपस्थित जिले के पदाधिकारी से लेकर बुथ स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए समन्यवय व संगठनात्मक रूप से कार्य करने की अपील की । इस दौरान मुख्य वक्ता ने उपस्थित सदस्यो से ग्रामीण व जमीनी स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किए गए कल्याणकारी योजनाओ को आम लोगो तक पहुचाने की बात कही तथा बुथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक होने वाले तमाम संगठनात्मक कार्य की सूचना प्रदेश तक अविलंब पहुचाने की बात । इस दौरान मंचासीन पदाधिकारियो मे राज्यसभा सांसद समीर उराँव, अशोक बडाइक, शशि भूषण सिंह, बलराम दूबे, श्यामल दास, पाँचू सिंह, व दुर्गा मरांडी मौजूद थे । इस बैठक मे मुख्य रूप से कुसमुकार तिवारी, अरूप सरकार,  सपन दूबे, धर्मेंद्र त्रिवेदी, जयंत मंडल, तुहीन शुक्ला, केशव चौरसिया, कैलाश सिंह, भाष्कर पांडे, रतन भगत, असीम मंडल, पंकज साहा, प्रसन्ना मिश्रा, शबरी पाल, साधना ओझा, मीरा प्रवीण सिंह, हिसाबी राय, विवेक तिवारी , तुफानी साहा, रामचंद्र साहा, सदानंद रजवार, संपा साहा, सुनील सिन्हा के अलावे दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

0 Response to "विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पाकुड़ भाजपा जिला ईकाई की बैठक सम्पन्न"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4