
सड़क दुर्घटना में हुए मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
मोतीहारी
सड़क दुर्घटना में हुए मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
विजय कुमार शर्मा बिहार
कोटवा (2 जनवरी 2020) थानाक्षेत्र के कोटवा पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार की संध्या हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को कोटवा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को जाम कर दिया । नाराज लोग दुर्घटना के लिए जिम्मेवार बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मृतक संतोष कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर सड़क पर आवागमन रोक दिया। जिससे सैकड़ों गाड़िया खड़ी हो गई जिससे लंबी जाम लग गई। इसी बीच स्थानीय गणमान्य लोगों जनप्रतिनिधियों के प्रशासन से वार्तालाप से मिले आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया। इस दौरान पंचायत के समाजसेवी रामभजन सिंह, मुखिया मो. भानु, रामायण सिंह,वीरेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह आदि पहल के बाद ग्रामीण माने और आवागमन बहाल किया गया। इधर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ था। आवेदन मिलते ही आरोपी राजापुर मठिया निवासी चिरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाइक भी जब्त कर ली गई है ।
0 Response to "सड़क दुर्घटना में हुए मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया एनएच जाम"
एक टिप्पणी भेजें