-->
पंचायतों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम द्वारा लोगों को जागरूक किया गया

पंचायतों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम द्वारा लोगों को जागरूक किया गया

बगहा  - प,च,
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की सफलता के लिए जन शिक्षा निदेशालय के कलाकारों ने मंगलपुर औसानी, नया गांव रामपुर, एवं बेलहवा मदनपुर आदि पंचायतों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम द्वारा लोगों को जागरूक किया।
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
कला जत्था दल संत रावत के निदेशक डी आनंद ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा इस वर्ष भी आगामी 19 जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला लगाई जा रही है। हमारे कलाकार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में मद्य निषेध, बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं जल जीवन हरियाली की विस्तृत जानकारी गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा दी जा रही है। आगामी 8 जनवरी तक बगहा 2  प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कला जत्था के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मदनपुर चौक पर बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं मौजूद थी।जीविका समूह की नेतृत्वकर्ता सीएफ प्रियंका देवी ने बताया कि मनमोहक कार्यक्रम देखकर महिलाएं काफी खुश हैं ।वर्तमान सरकार ने नशाबंदी करके महिलाओं को खुशियों का उपहार दिया है ।बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान से महिलाओं के हौसले बुलंद हैं। इस मौके पर विनोद प्रसाद,अजय राम, ओमप्रकाश महतो, राजू प्रसाद, राजू यादव , संगीता कुमारी,अंजली देवी, रीना देवी, इंदु देवी, पन्नालाल राम, कुंदन कुमार, आदि कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जन शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक रमेश चंद्र ने अपने गीतों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं की सफलता का संदेश दिया है। । जिला शिक्षा पदाधिकारी साक्षरता, अनुमंडल पदाधिकारी,  प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा2, एवम्  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कलाकारों को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। ताकि कार्यक्रम की प्रस्तुति में किसी तरह की असुविधा ना हो। उदय कुमार द्वारा लिखित नाटक रहिमन पानी राखिए द्वारा जल जीवन हरियाली का महत्व रोचकता पूर्ण अंदाज में बताया गया है।

Related Posts

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4