-->
बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ा,आंकड़ा 1000 के करीब, जानिए अब तक का अपडेट

बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ा,आंकड़ा 1000 के करीब, जानिए अब तक का अपडेट

विजय कुमार शर्मा बिहार

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है ।इस वायरस ने अब बिहार के सभी 38 जिलों को अपने आगोश में ले लिया है।आज सुबह 11 बजे तक बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गई है। वहीं अब तक 7 पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु भी हो गई है ।बता दें कि, प्रवासी बिहारी मजदूरों के बिहार आगमन के साथ हीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अब तक 412 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। जबकि 580 एक्टिव केस हैं ।सबसे अधिक मुंगेर में 122 केस मिले हैं।पटना में 99, रोहतास में 77, नालंदा में 66 बक्सर में 59 मरीज बेगूसराय में 47 सिवान में 38 मरीज मिले हैं। जबकि जमुई जो सबसे लास्ट जिला है वहां भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है।
अगर हम लास्ट 7 दिनों की बात करें तो सबसे अधिक 12 मई को 118 मरीज मिले थे. 11 मई को 54, 10 मई को 78  केस,9 मई को 49, 8 मई को 24 केस 7 मई को 14 और 6 मई को 6 मरीज मिले थे।वहीं 13 मई को 74 पॉजिटिव केस मिले,जबकि कल यानि 14 मई को 46 केस मिले हैं।

0 Response to "बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ा,आंकड़ा 1000 के करीब, जानिए अब तक का अपडेट "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4