
बिहार में सस्ती हो सकती है बिजली, केन्द्र के आर्थिक पैकेज का होगा असर
विजय कुमार शर्मा बिहार
केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना संकट के बीच जारी किए गए आर्थिक पैकेज का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को पहले से सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकती है। केंद्रीय पैकेज की घोषणा के बाद बिहार में आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योग जगत को भी भारी भरकम फिक्स चार्ज से निजात मिल सकती है।
दरअसल केंद्र सरकार ने बिजली कंपनियों को और ट्रांसमिशन चार्ज में राहत देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद बिजली कंपनियों के ट्रांसमिशन चार्ज में लगभग 200 से 250 करोड़ का लाभ हो सकता है। पहले यह राशि बिजली के उपयोग किए बगैर भी उत्पादक कंपनियों को देने पड़ती थी लेकिन केंद्र के पैकेज के बाद अब बिजली कंपनियों को इसमें राहत मिलेगी। केंद्र सरकार के ऐलान के मुताबिक 25 मार्च से लेकर 17 मई के बीच फिक्स ट्रांसमिशन चार्ज से राहत दी गई है। केंद्र ने जो आर्थिक पैकेज घोषित किया है उसमें 90 हजार करोड़ के पैकेज के साथ ट्रांसमिशन चार्ज में छूट से जुड़ा हुआ है।
0 Response to "बिहार में सस्ती हो सकती है बिजली, केन्द्र के आर्थिक पैकेज का होगा असर"
एक टिप्पणी भेजें