
पप्पू यादव ने मजदूरों से भरी 25 बसें दिल्ली से बिहार के लिए रवाना की
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रविवार की देर रात दिल्ली से 25 बसें बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना की. उन्होंने कहा कि, “मेरे मजदूर भाई परेशानी में है तो मैं चैन से कैसे बैठ सकता हूँ. ये नहीं हो सकता. मजदूरों को घर भेजने के लिए मैं लगतार प्रयासरत था. आगे भी बसों से मजदूर भाईयों और अन्य फंसे हुए लोगों को उनके घर भेजेंगे.”
लॉकडाउन के चौथे चरण के बारे में उन्होंने कहा कि, “सरकार के पास न नीति है और न ही नियत. कंफ्यूज है यह सरकार. जितनी घोषणाएं की गई है उसमें से एक भी मजदूरों को तत्काल में राहत पहुंचाने वाली नहीं हैं.”
आगे पप्पू यादव ने कहा कि, “20 लाख करोड़ के पैकेज में मज़दूरों को सिर्फ 20 रूपया मिला है. गरीब और मजदूर भूख से परेशान हैं और सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है.”
0 Response to "पप्पू यादव ने मजदूरों से भरी 25 बसें दिल्ली से बिहार के लिए रवाना की"
एक टिप्पणी भेजें