
बिहार में कोरोना से 9वीं मौत, NMCH में महिला ने तोड़ा दम
सोमवार, 18 मई 2020
Comment
बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कोरोना वायरस से सोमवार को एक और मरीज ने दम तोड़ दिया. एनएमसीएच में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वैशाली की रहनेवाली महिला मरीज की मौत हो गई है. महिला को दो दिनों पहले एनएमसीएच में भर्ती किया गया था.
बता दें कि मृतक महिला पहले से ही कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित थी. इस महिला की उम्र 75 साल बताई जा रही है. मृतक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट 14 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसे 15 मई को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच में रेफर किया गया था.
0 Response to "बिहार में कोरोना से 9वीं मौत, NMCH में महिला ने तोड़ा दम"
एक टिप्पणी भेजें