-->
संस्था एक पहल एवं आवाहन ने किया ब्लड बैंक में जरूरी सामानों का दान

संस्था एक पहल एवं आवाहन ने किया ब्लड बैंक में जरूरी सामानों का दान

पाकुड़- पिछले दो वर्षों से लगातार संस्था एक पहल समाज मे जागरूकता लाकर जरूरतमंद एवं गंभीर मरीज के लिए रक्तदान कर सेवा करती आ रही है । रक्त अधिकोष की छोटी से छोटी समस्याओं को लेकर भी हमेशा सजग रहने वाली संस्था एक पहल को अब साथ मिल रहा है रांची की जानी मानी संस्था आवाहन का । पिछले दिनों भी इस भीषण गर्मी में एयर कंडीशन, पंखे आदि मरम्मत करवाकर एक पहल के कोषाध्यक्ष ने जागरूक होने का प्रमाण दिया साथ ही आज संस्था एक पहल के कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह, संस्था आवाहन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह एवं सदस्य मो0 परवेज ने सेनिटाइजर, मास्क एवं शुद्ध स्वच्छ पानी का इंतजाम किया । साथ ही उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह एवं मो0 परवेज ने कहा कि ब्लड बैंक में जल सेवा प्रतिदिन जारी रहेगा । साथ ही श्री सिंह ने कहा कि ब्लड बैंक के लिए एक पहल ने अबतक जो काम किया है वो सराहनीय तो है ही साथ ही हम पाकुड़वासियों को ऐसी संस्था और ऐसे युवाओं पर गर्व करनी चाहिए । संस्था आवाहन के उपाध्यक्ष के नाते जहाँ तक संभव हो मैं एक पहल के साथ सेवा कार्य को तैयार हूँ । विदित हो कि श्री सिंह ने इससे पूर्व भी अस्पताल में पौधरोपण में एक पहल को सहयोग प्रदान किया था ।

0 Response to "संस्था एक पहल एवं आवाहन ने किया ब्लड बैंक में जरूरी सामानों का दान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4