
कार और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो की मौत
लखीसराय में जहां बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल-नंदपुर गांव की घटना.बताया जाता है पटना जिले के मरांची निवासी राहुल कुमार ससुराल जमालपुर से अपने गांव मरांची बाइक से आ रहे थे. साथ में चाचा धर्मेंद्र तांती और चाची रूबी देवी भी थी. तभी अचानक अवगिल गांव के पास एनएच-80 पर लखीसराय के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही चाचा धर्मेंद्र तांती और भतीजा राहुल कुमार की मौत हो गई. जबकि रूबी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. कार सवार सभी लोग कार छोड़कर फरार हो गए है. सूचना मिलते ही मेदनीचौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
0 Response to "कार और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो की मौत"
एक टिप्पणी भेजें