-->
सीएसपी संचालक की हत्या कर छह लाख की लूट

सीएसपी संचालक की हत्या कर छह लाख की लूट

इस वक़्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही हैं जहाँ अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है, और 6 लाख कैश लूट लिए घटना एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव की पास की है. सीएसपी संचालक कैश लेकर मुख्य शाखा से बाइक से दाउदपुर जा रहे थे.  तभी बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर और गोली मारकर कैश लूटने में सफल रहे. स्थानीय लोगों की मदद से सीएसपी संचालक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.एसपी हर किशोर राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के पास कितना कैश था इसकी जांच के लिए पुलिस बैंक डिटेल खंगाल रही है वही बैंक के सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है ताकि पीछा करने वाले का कोई सुराग मिल सके. छपरा में दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

0 Response to "सीएसपी संचालक की हत्या कर छह लाख की लूट"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4