-->
कोरोना की जंग जीत चुका युवक दोबारा पॉजिटिव, पूरा परिवार हुआ होम क्वारंटाइन

कोरोना की जंग जीत चुका युवक दोबारा पॉजिटिव, पूरा परिवार हुआ होम क्वारंटाइन

झारखंड के गिरिडीह में कोरोना की जंग जीत चुके बगोदर के एक शख्स को महामारी ने दोबारा अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, 21 मई को युवक पहली बार पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद रिम्स में उसे भर्ती किया गया था। ठीक होने पर दो जून को उसे घर भेज दिया गया। यहां वह होम  क्वारंटाइन में था। इसी बीच लीवर की बीमारी के इलाज के लिए 10 जून को वह मेडिका रांची गया। वहां उसका स्वाब लेकर जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। युवक मुंबई में रहता था और 13 मई को घर लौटा था।
युवक के दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे गिरिडीह के कोविड अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है। साथ ही परिवार के 13 सदस्यों का स्वाब जांच के लिए लिया गया एवं सभी को होम  क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया।

0 Response to "कोरोना की जंग जीत चुका युवक दोबारा पॉजिटिव, पूरा परिवार हुआ होम क्वारंटाइन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4