
सनसनी: कुख्यात गेंदा सिंह गिरोह के शूटर बउवा को मार डाला
रविवार, 14 जून 2020
Comment
कुख्यात गेंदा सिंह गिरोह के शूटर राकेश साहू उर्फ बउवा की अपराधियों ने शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को हटिया में साइंर् अपार्टमेंट के सामने अंजाम दिया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार बउवा बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान दो बाइक से तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की। बउवा के सिर पर दो गोली लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी पहुंचे। पुलिस को देखते ही लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
राकेश उर्फ बउवा की हत्या के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लोग जगन्नाथपुर थानेदार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि पुलिस की शह पर बंशी बारी में लाखों का जुआ चलता है, जहां अपराधियों का जमावड़ा लगता है।
घटना में नरेश सिंह गिरोह का हाथ
बंशी बारी से जुआ खेलकर लौटने के दौरान राकेश उर्फ बउवा पर हमला किया गया। इस घटना में नरेश सिंह उर्फ बुतरू गिरोह का नाम सामने आ रहा है। उसके गिरोह के बबलू नायक, मोनू टाइगर और एक अन्य अपराधी का नाम सामने आ रहा है। इनकी तलाश में पुलिस छापेमारी में जुट गई है। हालांकि, सभी फरार चल रहे हैं। जगन्नाथपुर, तुपुदाना व धुर्वा थाने की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
बंशी बारी से जुआ खेलकर लौटने के दौरान राकेश उर्फ बउवा पर हमला किया गया। इस घटना में नरेश सिंह उर्फ बुतरू गिरोह का नाम सामने आ रहा है। उसके गिरोह के बबलू नायक, मोनू टाइगर और एक अन्य अपराधी का नाम सामने आ रहा है। इनकी तलाश में पुलिस छापेमारी में जुट गई है। हालांकि, सभी फरार चल रहे हैं। जगन्नाथपुर, तुपुदाना व धुर्वा थाने की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
जेल से छूटकर बेच रहा था तरबूज और सब्जी
राकेश करीब एक साल पहले जेल से छूटा था। जेल से छूटकर वह तरबूज और सब्जी बेचने का काम में लगा था। फिलहाल खूंटी क्षेत्र से तरबूज लाकर हटिया एवं अन्य बाजारों में बेचा करता था। बबुआ के चचेरे भाई दीनदयाल साहू की भी हत्या कर दी गई थी। उस मामले में नरेश सिंह उर्फ बुतरू को जेल भेजा गया था।
राकेश करीब एक साल पहले जेल से छूटा था। जेल से छूटकर वह तरबूज और सब्जी बेचने का काम में लगा था। फिलहाल खूंटी क्षेत्र से तरबूज लाकर हटिया एवं अन्य बाजारों में बेचा करता था। बबुआ के चचेरे भाई दीनदयाल साहू की भी हत्या कर दी गई थी। उस मामले में नरेश सिंह उर्फ बुतरू को जेल भेजा गया था।
0 Response to "सनसनी: कुख्यात गेंदा सिंह गिरोह के शूटर बउवा को मार डाला"
एक टिप्पणी भेजें