-->
रिश्वत ले रहे थे मुखिया जी, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ कर  लिया गिरफ्तार।

रिश्वत ले रहे थे मुखिया जी, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार।

बगहा / पिपरासी

पश्चमी चम्पारण जिला के बगहा अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत गण्डक पार में सरकारी अफसरों के बाद अब गांव के मुखिया भी रिश्वत की डिमांड करने लगे है गांव में गली और नाली बनाए जाने के बाद मुखिया को पेमेंट करना था. लेकिन पेमेंट के नाम पर ही वो वार्ड सदस्य से ही रिश्वत देने की मांग कर रहे थे लेकिन यह मामला पहुंच गया पटना स्थित निगरनी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय में फिर क्या था, डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह को अपनी नव टीम के साथ पटना से भेज दिया गया और फिर सोमवार को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ मुखिया प्रतिनिधि को रंगे हाथ मौके से पकड़ लिया गया घूसखोर मुखिया की गिरफ्तारी का यह मामला पश्चिमी चंपारण जिले के पिपरासी पंचायत का है वही निगरानी टीम के कब्जे में आए मुखिया का नाम नरसिंग बैठा है जो बगहा में डुमरी मुराडीह पंचायत के मुखिया पद पर  हैं कुछ दिनों  पहले पंचायत एक इलाके में गली और नाला बनाया गया था करीब 3 लाख से अधिक रुपए का इसका ठेका जारी हुआ था काम हो जाने के बाद इस ठेके का पेमेंट मुखिया की तरफ से किया जाना था जिसको लेकर  मुखिया नरसिंग बैठा ने वार्ड सदस्य से ठेका के कुल रुपए का एक प्रतिशत यानी कि 21 हजार रुपए रिश्वत के रूप में डिमांड कर दी थी लेकिन 16 हजार रुपए पर यह मामला लेनदेन का  सेट हो गया था हालांकि इसकी शिकायत मुराडीह गांव के रहने वाले नंदलाल पंडित  ने निगरानी टीम से की थी.निगरानी की एसपी वीणा कुमारी के अनुसार मुखिया के खिलाफ मिले कंप्लेन की जांच कराई गई थी. जांच में मामला सही साबित हुआ. इसके बाद ही पिपरासी पंचायत सचिव के कार्यालय से रंगे हाथ मुखिया नरसिंग बैठा को सोलह हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा मौके पर मौजूद पुलिस निरीक्षक सत्रुधन राम के साथ निरीक्षक सुशील यादव एवं संजय चतुर्वेदी के साथ नव सदशय टीम की मौजूदगी रही है।

0 Response to "रिश्वत ले रहे थे मुखिया जी, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4