-->
आज दिनांक 26 जून 2022 बीमा कर्मचारी संघ सिंदरी इकाई का वार्षिक सम्मेलन एलआईसी सिंदरी मे संपन्न हुई।

आज दिनांक 26 जून 2022 बीमा कर्मचारी संघ सिंदरी इकाई का वार्षिक सम्मेलन एलआईसी सिंदरी मे संपन्न हुई।

सबसे पहले शहीदों के सम्मान में 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात यूनियन के सचिव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया प्रतिवेदन पर  यूनियन के सदस्यों ने बहस में भाग लिया। उसके बाद सचिव के प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पास किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन भाषण ए.ई. ए. एच. डी. के महामंत्री जे. सी. मित्तल ने की। सम्मेलन को यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट कॉमरेड हेमंत मिश्रा ज्वाइंट सेक्रेट्री कॉमरेड नीरज कुमार ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री कॉमरेड मदन पाठक तथा सीआईटीयु के नेता गौतम प्रसाद में संबोधित किया ।

सम्मेलन का संचालन सिंदरी शाखा के सचिव अविनाश कुमार एवं अर्जुन तिवारी ने कि इस सम्मेलन में मुख्य रूप से रजनीकांत मिश्रा, प्रदीप मरांडी, पारस नाथ पांडे, दिनेश कुमार, श्वेता कुमारी, सुफीया के साथ सिंदरी बेस के सभी सदस्य सम्मिलित हुए।

0 Response to "आज दिनांक 26 जून 2022 बीमा कर्मचारी संघ सिंदरी इकाई का वार्षिक सम्मेलन एलआईसी सिंदरी मे संपन्न हुई।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4