भाजपा के सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने सेटलिंग टैंक का सर्वे किया
सोमवार, 27 जून 2022
Comment
नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने बताया आज हम सबों ने सेटलिट टैंक एवं पम्प हाउस जाकर शहर में पानी सपलाई में हो रही समस्याओं को जानने का प्रयास किया पम्प हाउस में जिस प्रकार से अभी एक छोटा पम्प से पानी नदी से खिंचा जा रहा है वो शहर को पानी देने के लिए पर्याप्त नहीं है आज शहर में देने भर का पानी सेटलिट टैंक में है परंतु वहां कल से ही बिजली नहीं है न्या केबल से बिजली दिया गया था जिसे बौनड्री बनाने में लगी जे सी बी ने केबल कट गया वहाँ उपस्थित कर्मचारी ने बताया कि दो धंटे में केवल का काम हो जायेगा और बिजली का काम होने के दो धंटे में पानी आने की संभावना है पुराने केबल से दिन के दो बजे पावर चार्ज किया गया था लेकिन 2:15 में ही ट्रिप कर गया यदि नया केबल जॉइंट होकर चार्ज हो गया तो स्थाई समाधान हो जाएगा
0 Response to "भाजपा के सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने सेटलिंग टैंक का सर्वे किया"
एक टिप्पणी भेजें