-->
बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन..
एससीएसए सचिव विवेक बने जेएसबीए कार्यकारिणी सदस्य

बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन.. एससीएसए सचिव विवेक बने जेएसबीए कार्यकारिणी सदस्य

रवि फिलिप्स (ब्यूरो प्रमुख धनबाद)


सिन्दरी । जमशेदपुर में अगस्त माह में होनेवाले 19 वाँ झारखंड यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सिन्दरी सेंट्रल स्पोर्टस एशोसिएशन (एससीएसए) सिन्दरी ने ट्रायल सेलेक्शन के माध्यम से 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। इस चयन प्रक्रिया में 12 खिलाड़ियों व 3 अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए एससीएसए सिन्दरी अध्यक्ष देबदास अधिकारी ने बताया कि पूर्वनिर्धारित ट्रायल सेलेक्शन में 15 बास्केटबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रविवार को कल्याण केन्द्र बास्केटबॉल कोर्ट में हुए चयन प्रक्रिया में कुल 26 खिलाड़ियों का ट्रायल किया गया है। इसमें 12 प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और 3 अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें मदर टेरेसा स्कूल सिन्दरी के 7 खिलाड़ियों, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिन्दरी से 5, लायंस पब्लिक स्कूल से 5 व एसपीएम कॉलेज से 2 खिलाड़ियों सहित कई अन्य विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। मौके पर अध्यक्ष ने एससीएसए सचिव विवेक कुमार को झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एशोसिएशन का कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने की बधाई दी और एशोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने चयनित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को आगे आने वाले टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर बेहतर खेल का अभ्यास भी कराया।

ट्रायल सेलेक्शन में एससीएसए सिन्दरी अध्यक्ष देबदास अधिकारी, सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष अभिजीत मिश्रा, सह सचिव बिजय गुप्ता, हरबिंदर सिंह, पंकज सिंह उर्फ मोलू सहित एशोसिएशन की पूरी टीम शामिल रही।

0 Response to "बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन.. एससीएसए सचिव विवेक बने जेएसबीए कार्यकारिणी सदस्य"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4