-->
दो संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से 2 अगस्त को सिंदरी से एक वातानुकूलित बस द्वारा 50 लोगों को नि: शुल्क बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा कराईं जाएगी ।

दो संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से 2 अगस्त को सिंदरी से एक वातानुकूलित बस द्वारा 50 लोगों को नि: शुल्क बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा कराईं जाएगी ।

​रवि फिलिप्स (ब्यूरो प्रमुख धनबाद)

सिंदरी :सावन के महीने में जहां हर ओर हर हर महादेव और बोल-बम का नारा गुंजता है वही भक्तों के बीच देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने की लालसा बनी रहती है। परंतु क‌ई बार आर्थिक संसाधन बाबा के दर्शन में रोड़ा बन जाते हैं । ऐसे भक्तों की भावना को समझते हुए जन अधिकार मंच एवं जय माता दी मंदिर कमेटी की ओर से एक अनुठी पहल की गई है। दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से अगामी 2 अगस्त को सिंदरी से एक वातानुकूलित बस द्वारा 50 लोगों को नि: शुल्क बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा कराईं जाएगी । यात्रा के दौरान उनके खाने-पीने तथा रास्ते में ठहरने की व्यवस्था भी कराई जाएगी । साथ ही संस्था की ओर से प्रत्येक श्रद्धालुओं को कांवड़ एवं अंगवस्त्र भी प्रदान किया जाएगा । बाबा दर्शन के लिए आर्थिक रूप से कमजोर भक्तों को प्राथमिकता दी जा रही है । यात्रा के दौरान बस में एक मेडिकल किट भी डॉ सी जी साहा के सहयोग से उपलब्ध कराया जाएगा जिसका जरुरत पड़ने पर श्रद्धालु उपयोग कर पाएंगे । शनिवार को जय माता दी मंदिर परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने दी । उन्होंने कहा कि सिंदरी के इतिहास में पहली बार बाबा बैद्यनाथ के नि: शुल्क दर्शन के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है ।  आयोजन समिति  में देवनंदन सिंह, इंद्र मोहन सिंह, कुमार राजेश, बिनोद राम, प्रभाकर मिश्रा, मो मुस्तफा, सौरभ सिंह,भाई दा,मनीष सिन्हा , संपा शील एवं मर्सी रोजी सक्रिय है । कार्यक्रम के टुर एंड ट्रेवल्स पार्टनर के रूप में सिंह ट्रेवल्स के अंकित सिंह भी काफी सक्रिय है । प्रेसवार्ता में जय माता दी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चांद करण रजक,हरेन्द्र सिंह, किशोर प्रसाद, अतुल सिंह, बाबू दा,निरंजन जैसवाल, सत्यदेव सिंह, तेजू सिंह,बीरेन्द्र प्रसाद, अजय पाठक, प्रभात श्रीवास्तव, बबलू दास, सुनील प्रसाद,एवं अशीम कुमार बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

0 Response to "दो संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से 2 अगस्त को सिंदरी से एक वातानुकूलित बस द्वारा 50 लोगों को नि: शुल्क बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा कराईं जाएगी ।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4