वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं पुनः बहाल हो.... एसोसिएशन की आम बैठक कल
रवि फिलिप्स (ब्यूरो प्रमुख धनबाद)
सिंदरी :कल दिनांक 31 /7/ 2022 रविवार को दुर्गा मंडप रोड़ाबांध में ऑल इंडिया एफसीआई वी एस एस वेलफेयर एसोसिएशन के तहत एक दिवसीय बैठक एवं धरना यहां के बुजुर्ग महिलाओं पुरुष एवं युवाओं के तरफ से आयोजन किया गया है जैसा कि हम सभी जानते हैं के वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में करोना काल से पहले रेल यात्रा के दरमियान रियायत दी जाती थी जिसे करोना कै समय में अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव मनाने के उपलक्ष में विगत 18 जुलाई 2022 सदा के लिए स्थगित कर दिया गया है अपील है कि उपरोक्त तिथि को दिन में 11:00 बजे इस बैठक में शामिल होकर अपने विरोध, विरोध पद पर, हस्ताक्षर कर जताए ,ताकि महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपने के अभियान को सफल बनाएं, निवेदक: ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस वेलफेयर एसोसिएशन सिंदरी
0 Response to "वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं पुनः बहाल हो.... एसोसिएशन की आम बैठक कल"
एक टिप्पणी भेजें