आज़ादी के 75वें उत्सव वर्ष के उपलक्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्धारित भारत जोड़ों अभियान के तहत गौरव यात्रा - पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :आज दिनाँक 10 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75वें उत्सव वर्ष के उपलक्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्धारित भारत जोड़ों अभियान के तहत गौरव यात्रा - पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन सिंदरी नगर में किया गया । सर्व प्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मंच में पंडित नेहरू जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवम उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राहुल राज ने किया एवम मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह , जिला प्रभारी श्री जयशंकर पाठक उपस्थित थें । स्वागत भाषण में राहुल राज ने कहा कि इस गौरव यात्रा में भाग लेने आए सभी लोगों को पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के उर्वरक क्षेत्र के सपनों के शहर सिंदरी में स्वागत करते हुए बताया कि भाजपा कहती है की कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया परंतु 70 साल पहले पंडित नेहरू ने ही सिंदरी में उर्वरक संयंत्र लगा कर राष्ट्र को उर्वरक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया था ।
इसके बाद 30 फीट के राष्ट्रीय ध्वज के साथ, झारखंड के पारंपरिक निर्त्य संगीत के साथ पदयात्रा निकला जो बाबू कुंवर सिंह जी , बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी, अटल बिहारी बाजपाई जी को रास्ते में माल्यार्पण करते हुए गौशाला, कांड्रा होते हुए आगे चासनाला की ओड बढ़ा।
मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत को जाति, धर्म, जाति की राजनीति, आर्थिक रूप से लोगो को कमज़ोर कर, बेरोजगारों की फौज खड़ा कर राष्ट्र को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी भी संभव नहीं देगी और उसी के मद्देनजर यह कार्यक्रम किया जा रहा है, वहीं अपने संबोधन में जयशंकर पाठक ने कहा कि जिस प्रकार आज़ादी के लिए कांग्रेस मैदान में थी और देश को गुलामी से आज़ादी दिलाया था ठीक उसी प्रकार आज कांग्रेस देश में फैल रहे नफरत, बेरोज़गारी, झूठ, मेहंगाई, संवैधानिक संस्थान, राष्ट्र को संपतित्यों को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है जिसमे पूरे देश की जनता कांग्रेस के साथ आते दिख रही है, कांग्रेस ने आज़ादी के बाद सभी क्षेत्रों में देश को आत्मनिर्भर बनाया था जिसका एक जीता जागता सबूत सिंदरी शहर भी है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी जयशंकर पाठक, जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवींद्र वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक सिंह, मयूर शेखर झा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, ए आई सी सी सदस्य मदन महतो, संतोष सिंह, शमसेर आलम, पंकज मिश्रा, सीता राणा, प्रीतम रवानी, राजू दास, जाहिर अंसारी, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर यादव, ललन चौबे,नरेंद्र शर्मा, अजय कुमार, दिलीप मिश्रा, अजय कुमार, मुख्तार खान, प्रशांत दुबे, अवधेश पासवान, डी एन यादव, जय प्रकाश चौहान, मनोज हाड़ी,वैभव सिन्हा, पप्पू पासवान, मनोज यादव, कुमार संभव, नवीन सिंह, नवनीत नीरज, पिंटू तुरी, संतोष राय, बबीता शर्मा, राज बिहारी यादव, माला झा, सुनीता देवी, मधु फिलिप्स, आरिफ आलम, रमेश जिंदल, पूर्णेंदु सिंह,हरिश्चंद्र दुबे, सुबोध पांडेय, नारद यादव, राकेश रंजन , सुखदेव हांसदा, मनोज घोष, दिलीप सिंह, ओम शंकर दुबे, सिद्धार्थ , बांभोली सिंह, संतोष सिंह, रूप देवासी, माली गोप समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
0 Response to "आज़ादी के 75वें उत्सव वर्ष के उपलक्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्धारित भारत जोड़ों अभियान के तहत गौरव यात्रा - पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें