-->
ऐ सी सी  ने प्रदेश में सील नेक्स्ट इंफ्राकंन के माध्यम से  अपने अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का उदघाटन किया

ऐ सी सी ने प्रदेश में सील नेक्स्ट इंफ्राकंन के माध्यम से अपने अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का उदघाटन किया

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी :सीमेंट निर्माता कंपनी ऐ सी सी लिमिटेड ने प्रदेश में सील नेक्स्ट इंफ्राकंन के माध्यम से  अपने अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का उदघाटन किया ।ग्रीन बिल्डिंग सेंटर के माध्यम से ऐ सी सी ने देश में सास्टेनेवल  कंस्ट्रक्शन और ग्रीन फ्यूचर के प्रति अपनी प्रतिबद्धत्ता को एक बार फिर मजबूती से व्यक्त किया है ।ऐसे केन्द्रो माध्यम से ऐ सी सी का लक्ष्य भारत में बिकाशसील शहरो के प्रति सामाजिक ,पर्यावरणिय और बितीय प्रभाव पैदा करना है ।

ग्रीन बिल्डिंग सेंटर एक आधुनिक सुविधा है ,जो उत्पादन उत्कृष्टता सुनिश्चित करती है ।

इस उदघाटन समारोह में  ऐ सी सी   

लिमिटेड (जी बी सी )का इंडिया हेड ,डेनिश रसीद,ऐ सी सी सिंदरी का कारखाना निर्देशक श्री अतुल दत्ता, नेप्चून इंडिया लिमिटेड  ऍम डी श्री राजेंद्र पांचाल ,एस यु हेड पावन खरे, सील नेक्स्ट इंफ़्राकान के सी इ औ एम ऍन सील,कारख़ाना प्रबंधक आकाश सील ,मुकुल सील ,ऐ सी सी के उच्च पदाधिकारी, ऐ सी सी सीमेंट का आपूर्तिकर्ता, बितरक ,इंजीनियर और शहर के  गणमान्य लोग उपस्थित थे। ऐ सी सी(जी बी सी )  के इंडिया हेड,दानिश ने कहा की हमें अपनी तरह से स्वचालित ग्रीन बिल्डिंग ,सील नेक्स्ट इंफ्राकंन ,सेंटर को लंच करने में खुसी हो  रही है ।यह केंद्र ईको सिस्टम के संरक्षण के दौरान  सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन और  कम लागत  वाले  आबास बिकास और संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देते है।

0 Response to "ऐ सी सी ने प्रदेश में सील नेक्स्ट इंफ्राकंन के माध्यम से अपने अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का उदघाटन किया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4