नगर निगम धनबाद द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाला गया
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
Sindri :आजादी की अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत धनबाद नगर निगम धनबाद द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाला गया जो वीर कुंवर सिंह चौक सिंदरी शाहपुरा से शुरू होकर सिंदरी अंबेडकर चौक किया गया अंबेडकर चौक में आकर बाबा भीमराव अंबेडकर पर माल्यार्पण धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस के द्वारा किया गया है यह रैली आकर यहां सभा में तब्दील हो गया DAY-NULM के धनबाद नगर निगम में चल रहे स्किल ट्रेनिंग सेंटर एसेंसिव एजुकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षणार्थी एवं धनबाद नगर निगम सिंदरी अंचल के महिला समूह बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस मौके पर धनबाद नगर निगम से CMM चंद्रशेखर सिंह सुमित तिग्गा CO राजेश कुमार प्रजापति सीआरपी चमकी देवी डोली देवी पुतुल देवी स्किल ट्रेनिंग सेंटर के संचालक रामप्रवेश चौहान प्रशिक्षक मदन प्रसाद अंजू कुमारी माधुरी माधुरी कुमारी प्रीति प्रीति सिंह एवं निपा कुमारी उपस्थित थे
0 Response to "नगर निगम धनबाद द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाला गया"
एक टिप्पणी भेजें