
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस समारोह सम्पन्न
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022
Comment
ए एस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 5 एवम् राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस समारोह सफलतापूर्वक मनाया गया । प्राचार्य डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में विचार गोष्ठी के साथ-साथ पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं विभिन्न विषयों पर आंसू वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में क्रमशः नंदिनी भारती ,अक्षया कुमारी एवं कुंदन कुमार ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।आशु भाषण प्रतियोगिता में पीयूष मंडन प्रथम ,आकाश कुमार द्वितीय तथा साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियो को प्राचार्य के हाथों ₹500, ₹300और ₹200 की प्रोत्साहन राशि पारितोषिक के रूप में प्रदान किया गया ।
मौके पर, प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास वहां की युवा पीढ़ी के प्रयास से ही संभव है अतः आज के अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी युवाओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने अपने निजी स्वार्थ को त्यागते हुए राष्ट्र के विकास में अपना यथासंभव योगदान प्रदान करें। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्प लता ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र का भविष्य तय करती है जिसके लिए आवश्यक है कि युवा हमेशा अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में ही लगाएं ।
कार्यक्रम पदाधिकारी भारती प्रसाद ने कहा कि भारत विश्व में सर्वाधिक युवाओं की प्रतिशत वाला देश है ।अतः यदि आज भारत का युवा ठान ले तो वह दिन दूर नहीं जब विश्व के फलक पर भारत सर्वोच्च स्थान को प्राप्त कर सकेगा लेकिन आवश्यक है कि युवा की शक्ति को अनुभव का भी बल प्राप्त हो और यह तभी संभव है जब युवा शक्ति ,संस्कारों से सिंचित एवं परिवर्धित होती रहे ।
मौके पर ,डॉ अरविंद झा, डॉ टी पी सिंह ,डॉ पामेला आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त राजेन्द्र कुमार साव,नंदिनी भारती ,कुंदन, अक्षया ,रंभा ,आकाश ,पियूष, शैलेश ,ईश्वरी ,सोनू, राज, टिंकू ,नीतीश, उत्तम ,अरुण सूर्या, अविनाश, साहिल, सरोज ,अभिषेक ,अब्दुल, नीतीश ,तेजप्रताप ,निशांत, राम ,अश्विनी ,सोनू ,साक्षी, सीमा ,युवराज ,आकाश, लक्ष्मी आदि छात्र-छात्राएं भारी संख्या उपस्थित रहे।
0 Response to "अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस समारोह सम्पन्न"
एक टिप्पणी भेजें