-->
ईसीआरकेयू ने मनाया स्वर्गीय एस के सिंह,की चौथी पुण्यतिथि।

ईसीआरकेयू ने मनाया स्वर्गीय एस के सिंह,की चौथी पुण्यतिथि।

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

धनबाद,ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा 2 के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में आज स्वर्गीय एस के सिंह(भूटेश्वर सिंह) के चौथी पुण्यतिथि मनाया गया,आपको बता दें कि स्वर्गीय सिंह ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय संगठन सचिव हाजीपुर जोन के थे और वह एक जाने-माने स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति के रूप मै जाने जाते थे,कार्यक्रम में सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया फिर उपस्थित सदस्यों ने बारी बारी से उनका चित्र पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि दिया गया,और अंत में उनका यूनियन के प्रति योगदान पर बारी बारी से बखान किया गया।

       आज का कार्यक्रम मै टीके साहू,एके दा,एनके खवास,एसके महतो,आरके प्रसाद,परमेश्वर कुमार, सोमेन दत्ता,ए.के.दास,एस मँजेश्वर राव,रीतलाल गोप,एमके मुकेश, संभुनाथ राम,प्रदीप्तो सिन्हा,निरंजन कुमार,शिवा दास,मुकेश पंडित,संदीप गोस्वामी,अमित कुमार,और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।

Related Posts

0 Response to "ईसीआरकेयू ने मनाया स्वर्गीय एस के सिंह,की चौथी पुण्यतिथि।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4