-->
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूर्व मध्य रेल में ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम का पूरी भव्यता से आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूर्व मध्य रेल में ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम का पूरी भव्यता से आयोजन

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

धनबाद :आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए 13 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल पर ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम पूरी भव्यता से आयोजित किया जा रहा है। ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान के तहत् 13 से 15 अगस्त तक पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल तथा अन्य कार्यालयों में कार्यरत लगभग 80 हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा लाखो परिजनों द्वारा अपने-अपने घरों पर उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे का सम्मान किया जा रहा है । यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को और मजबूती देगा। 


‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान का उद्देश्य लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जगाना और जन-भागीदारी की भावना के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है।


‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को पूर्व मध्य रेल के मंडलों में तिरंगा यात्रा निकालकर सभी को तिंरगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। तिरंगा यात्रा में अधिकारी एवं रेलकर्मी सहित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं मंडलों के क्रीङा संघ के अधिकारी/खिलाड़ी, रेलवे स्कूल के शिक्षक, स्काऊट गाईड, यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया । विभिन्न स्टेशनों पर सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं जहां लोग उत्साह से सेल्फी ले रहे हैं ।


‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के अन्तर्गत पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों, सरकारी भवनों, प्रतिष्ठानों, रेलकर्मियों के आवासों आदि पर तिरंगा फहराया जा रहा है। साथ ही स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के बारे में आमजन को जागरूक करते हुये उन्हें राष्ट्र के सम्मान में घरों पर तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए मुख्यालय एवं मंडलों के कार्यालय भवन, रेलवे स्टेशन भवनों को आकर्षक ढंग से तिरंगे लाइटिंग से सजाया गया है । इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे हैं। इंजनों में तिरंगा के स्टीकर एवं कोचों में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के लोगो के साथ ‘हर घर तिरंगा‘ के संदेश वाले स्टीकर लगाये गये हैं। प्रमुख स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ पर आधारित क्रिएटिव डिस्प्ले प्रदर्शित किये जा रहे हैं।

0 Response to "आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूर्व मध्य रेल में ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम का पूरी भव्यता से आयोजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4