समाजसेवी संपा सील के आवास में धूमधाम से हो रही है गणेश पूजा
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :सिंदरी औद्योगिक क्षेत्र में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा की धूम है भक्ति भक्ति मोहाल में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं गुरुवार को गणेश चतुर्दशी के मौके पर पूजा पंडालों और आवास में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई इस आयोजन में रोड़ाबांध नॉर्थ हॉस्टल अपने आवास में संपा सील पति प्रबोध सील उपस्थित थे महिलाओं ने बहुत ही शिद्दत के साथ पूजा अर्चना कर भगवान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त किया संपा सील ने कहा हम सभी इस वर्ष अपने आवास में विधि विधान से गणेश पूजा कर रहे काफी खुश है सिद्धिविनायक सारे सिंदरी वासियों पर अपनी कृपा बरसाते रहें ताकि तरक्की करें. पायल सील ने कहा हमारे गन्नू भैया सारे सिंदरी वासियों का मंगल करें मौके पर गणमान्य महिला शकुंतला मिश्रा रंजना शर्मा सीमा गुप्ता राजकुमारी आशा देवी रेखा देवी रूपम सिन्हा अंजली दत्ता शांति सहाय शांता बाबू अभिषेक राजकुमार शर्मा कृष्णा मोहन तिवारी. स्तुति रानी आदि शामिल हुए
0 Response to "समाजसेवी संपा सील के आवास में धूमधाम से हो रही है गणेश पूजा"
एक टिप्पणी भेजें