-->
डीवीसी ग्राउंड डोमगर सिंदरी में एक फुटबॉल टूर्नामेंट लड़कियों का आयोजन किया गया

डीवीसी ग्राउंड डोमगर सिंदरी में एक फुटबॉल टूर्नामेंट लड़कियों का आयोजन किया गया

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी :आज दिनांक 14 सितंबर 2022   डीवीसी ग्राउंड डोमगर सिंदरी में एक फुटबॉल टूर्नामेंट लड़कियों का आयोजन किया गया इसमें अंकिता शर्मा को श्रद्धांजलि दे कर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मोन रखा गया।  इस आयोजन में उपस्थित लोक जन शक्ति पार्टी ( रामविलास) के यूवा प्रदेश अध्यक्ष  सह संयोजक सिंदरी सिटीजन सिंदरी  के शैलेंद्र द्विवेदी  जी के द्वारा  प्रतियोगिता का आरंभ करवाया गया और उन्होंने कहा देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन कर रही है  इस फुटबाल टूर्नामेंट में डोमगर यूनाइटेड क्लब सिंदरी की टीम और बंगाल संथाल डी की टीम  अला डी एन एस ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दोनो टीम ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  5    4   से ट्राय ब्रेकर में सिंदरी की टीम  जीती ।

कोच सोनू और रेफरी सुकु मुर्मू  सिद्धार्थ भट्टाचार्य  हरू सरदार संजय राम मुकेश गुप्ता रविंद्र प्रसाद इत्यादि मोजूद थे।

0 Response to "डीवीसी ग्राउंड डोमगर सिंदरी में एक फुटबॉल टूर्नामेंट लड़कियों का आयोजन किया गया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4