मंडल रेल प्रबंधक के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में ईसीआरकेयू ने रेलकर्मियों की समस्याओं को उठाया, मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल ने प्रशासनिक पक्ष तथा कॉम डी के पांडेय ने ईसीआरकेयू पक्ष की अध्यक्षता की
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
धनबाद :ईसीआरकेयू के प्रतिनिधिमण्डल के साथ धनबाद मंडल रेल प्रबंधक के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक गुरुवार को मंडल सभागार में प्रारंभ हो कर शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक के अभिभाषण से समाप्त हुई. रेल प्रशासन पक्ष की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल तथा रेलकर्मियों के पक्ष की अध्यक्षता कॉम डी के पांडेय ने किया. बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अजीत कुमार ने किया तथा सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी श्री नीरज कुमार ने किया.
रेलकर्मियों से जुड़े नीतिगत मुद्दों के समाधान के लिए मंडल स्तर के इस सर्वोच्च फोरम की बैठक में विभिन्न विभागों की समस्याओं के निर्धारित मदों पर चर्चा हुई. ईसीआरकेयू सदस्यों ने
-सिगनल और टेलकम कर्मचारियों के लिए डियूटी रोस्टर बनाने,
-रात्रि भत्ते और यात्रा भत्ते के एरियर का भुगतान करने,
-कार्य- भार का विश्लेषण कर मैनपावर उपलब्ध कराए जाने,
-रेल आवासों की जर्जर वायरिंग को ठीक करने,
-विभिन्न पंप हाऊस के पुराने और कमजोर पंप को बदलने,
-कालोनियों की झाड़ियाँ साफ करने व खराब स्ट्रीट लाइट को
ठीक करने,
-यार्ड्स में पर्याप्त प्रकाश और पाथवे की व्यवस्था करने,
-टी टी ई रेस्ट रूम में वातानुकूलन और भोजन व्यवस्था करने
- चेकिंग शाखा के कर्मियों को समयबद्ध सी टी ए भुगतान करने
-विद्युत अभियंता को इम्प्रेस्ट कैश स्वीकृत करने,
-लेवल क्रासिंग गेट के बंद होने की स्थिति में कार्यरत कर्मियों
को कार्य विभाग में समाहित करने,
-मंडल रेल अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक
एवं दवाईयां, एम्बुलेंस और पैथोलॉजी जांच सुविधा उपलब्ध
कराने और मरीजों के लिए बैठने व वाशरूम की व्यवस्था
करने
- अपने पद पर स्वास्थ्य के आधार पर अक्षम होने की स्थिति में
मेडिकल बोर्ड का जल्द गठन किया जाए.
- चोपन क्षेत्र के लिए हेरिटेज अस्पताल एवं बरकाकाना क्षेत्र के
लिए मेडिका और अन्य विशेषज्ञ अस्पताल के साथ अनुबंध
करने
- हजारीबाग टाऊन रनिंग रूम में कुव्यवस्था पर रोक
लगाने तथा आवश्यक साफ सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने
- रनिंग कर्मचारियों को स्पेयर डियूटी के लिए पूरे किलोमीटर
का भुगतान करने,
- इंडक्शन कोटा से नियुक्ति के लिए हुए विभागीय परीक्षा
परिणाम घोषित करते हुए अन्य विभागों में स्पेयर करने
- स्पाऊज आधार पर स्थानांतरण आवेदनों को वरीयता के
अनुसार कार्यवाई करने,
- काफी समय से बीमार रेलकर्मियों को मेडिकल बोर्ड के
माध्यम से वैकल्पिक पद पर बहाल करने,
- सभी डिपुओं में महिलाओं के लिए अलग से वाशरूम युक्त
रेस्टरूम उपलब्ध कराने,
- रनिंग कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से 30 जून 2017
के अवधि का माईलेज भत्ते का एरियर का भुगतान करने,
- जर्जर स्थिति के आवासों के बदले नये आवासों का निर्माण
करने व प्राथमिकता के आधार पर आवंटन करने
- कुशुमाही, रांची रोड और भुरकुंडा में बने नये आवासों का पूल
आवंटन करने
- फफराकुंड खुलदिलरोड मगरदहा महदैया आदि स्टेशनों पर
पेयजल उपलब्ध कराने आदि सहित कई महत्वपूर्ण मांग
उठाए.
- दिलवा, नाथगंज, बसकटवा स्टेशन पर इंटरसिटी एक्स्प्रेस का डाऊन में ठहराव की अनुमति देने
मंडल रेल प्रबंधक ने सदस्यों को बताया कि यूनियन द्वारा रखे गए कई मांगों पर काम शुरू कर दिया गया है. कुछ मांगों पर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है. अन्य मांगों पर प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा है. बैठक में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय, अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री वी डी सिंह, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित वी के डी द्विवेदी, सी पी पांडेय, सुनील सिंह, अजीत कुमार, महेंद्र प्रसाद महतो, चंदन कुमार, अजय कुमार तिवारी, बी बी सिंह, बी के झा, नेताजी सुभाष, पिंटू नंदन, आई एम सिंह, तापस साहु, महिला प्रतिनिधि श्रीमती मीना कुंडू तथा प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता शामिल रहे।
उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास की तरफ से जारी किया गया है।
0 Response to "मंडल रेल प्रबंधक के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में ईसीआरकेयू ने रेलकर्मियों की समस्याओं को उठाया, मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल ने प्रशासनिक पक्ष तथा कॉम डी के पांडेय ने ईसीआरकेयू पक्ष की अध्यक्षता की"
एक टिप्पणी भेजें