-->
ऑल इंडिया लियाफी का विश्राम दिवस सफल

ऑल इंडिया लियाफी का विश्राम दिवस सफल

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी 30 सितंबर,

ऑल इंडिया लियाफी की ज्वाइंट एक्शन कमिटी के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में सिंदरी शाखा के अभिकर्तागण कार्य का बहिष्कार कर धरना पर बैठे रहे और विश्राम दिवस मनाया। प्रमुख मांगों में बीमा से जीएसटी को हटाया जाय, बीमाधारी के बीमा पर बोनस बढ़ाया जाए, अभिकर्ता के लिए कल्याण कोष लागू करना होगा, सभी अभिकर्ताओं को मेडिक्लेम की सुविधा देना होगा, अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी राशि 10 लाख तक किया जाए, अभिकर्ताओं के बच्चों को ऋण सुविधा दिया जाए, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार की कार्यालय भत्ता दिया जाए, अभिकर्ता ग्रुप टर्म बीमा राशि बढ़ाया जाए आदि।

ऑल इंडिया लियाफी के सिंदरी शाखा के अध्यक्ष सत्यनारायण गोप व सचिव राजेश प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि अभिकर्ताओं ने भारत सरकार और आईआरडीए की गलत नीतियों के विरोध में आंदोलन कर रही है, यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 11 से 15 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार कर विश्राम दिवस मनाया जाएगा।

कार्यक्रम में दिलीप कुमार विश्वकर्मा, संजीव कुमार महतो, सुबोध गोप, विकास कुमार ठाकुर, प्रफुल कुमार स्वैन्न, युधिष्ठिर दास, सुरेश महतो, सुबर्त चटर्जी, गगन मुखर्जी, बिभाष कुमार दे, संजय केशरी, आर पी विश्वास, मनबोध कुमार महतो, नंद किशोर प्रसाद, सिकंदर कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

0 Response to "ऑल इंडिया लियाफी का विश्राम दिवस सफल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4