-->
बोकारो-धनबाद-चितरंजन के रास्ते चलने वाली रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार गोड्डा तक

बोकारो-धनबाद-चितरंजन के रास्ते चलने वाली रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार गोड्डा तक

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

धनबाद :बोकारो स्टील सिटी-धनबाद-चितरंजन के रास्ते रांची और दुमका के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18619/18620 रांची-दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार गोड्डा तक किया गया है । रांची से गोड्डा के लिए इस ट्रेन का नियमित परिचालन 11.09.2022 से जबकि गोड्डा से रांची के लिए 12.09.2022 से प्रारंभ हो गया है ।


अब गाड़ी संख्या 18619 रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से 21.30 बजे खुलकर 07.05 बजे दुमका पहुंचेगी और यहां से 07.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान कर बारापलासी, नौनीहाट, हंसडीहा एवं पोड़ैयाहाट स्टेशनों पर रूकते हुए 09.35 बजे गोड्डा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 18620 गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस गोड्डा से 16.30 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए 18.30 बजे दुमका पहुंचेगी और वहां से 18.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान कर अगले दिन 03.55 बजे रांची पहुंचेगी । 


रांची और दुमका के बीच अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा । जानकारी

वीरेन्द्र कुमार

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  ने  दि

0 Response to "बोकारो-धनबाद-चितरंजन के रास्ते चलने वाली रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार गोड्डा तक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4