-->
एफसीआईएल प्रबंधन से  मिलकर बात कर उचित रास्ता ढूंढने की बात कही

एफसीआईएल प्रबंधन से मिलकर बात कर उचित रास्ता ढूंढने की बात कही

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी | सिंदरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स सह जिला  चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के नेतृत्व और पवन शर्मा के संचालन में एक झुगी-झोपड़ी और फुटपाती दुकानदारों का मीटिंग शहरपुरा के शिव मंदिर के प्रांगण में हुआ। मीटिंग का कारण पिछले महीने 18 अगस्त को एक नोटिस एफसीआईएल के द्वारा दिया गया, जिसमें सभी फूटपाती दुकानदार के साथ गुमटी और अन्य दुकानदारों को एक महीने के अंदर जगह को खाली करने को कहा गया था। उसी संदर्भ में सभी दुकानदारों ने श्री दीपू को उचित माध्यम से सभी को बचाने का उपाय करने को कहा। श्री दीपू ने सभी दुकानदारों से उनके मंतब्य जानकर, एफसीआईएल प्रबंधन से  मिलकर बात कर उचित रास्ता ढूंढने की बात कही और अगर कहीं कुछ रास्ता निकालने के लिए किसी को कुछ जगह से पीछे हटना पड़े तो उसके लिए भी तैयार रहने को कहा, जिसमें सभी दुकानदारों ने हामी भरी मैके पर ।पवन शर्मा,  दिलीप रिटोलिया कृष्णा यादव ,महेंद्र गुप्ता,संजय प्रशाद, दिलीप कुमार  अंजीत प्रसाद, नागेन्द्र प्रसाद ,राजेन्द्र प्रसाद,जेपी सिंह,बुधन राम सहदेव  गुप्ता,उदय प्रसाद,राजू प्रमाणिक, आनंद कुमार,दामोदर गुप्ता,शम्भू ,मनोज सिंह,सुनील ,मुर्तुजय प्रसाद,बिनय  कुमार राजू, संदीप कुमार अनिल ठाकुर, उपेन्द्र गुप्ता,किशोर कुमार,महेंद्र गुप्ता, मिलन मंडल,नन्द लाल संतोष भगत,मंडल ,अमित ,अनिल सिंह,राकेश कुमार,अजय साव, संजीत अरुण ,सैंकड़ों दुकानदार उपस्थित हुए।

0 Response to "एफसीआईएल प्रबंधन से मिलकर बात कर उचित रास्ता ढूंढने की बात कही"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4