-->
सिंदरी-धनबाद रोड का मरम्मत जल्द करे सरकार- विक्की पंडित

सिंदरी-धनबाद रोड का मरम्मत जल्द करे सरकार- विक्की पंडित

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी:- आज दिनांक 12/9/22 को सिंदरी से धनबाद मुख्य सड़क जो की जर्जर हो चुकी है। इसकी सूचना मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्की पंडित ने टि्वटर में ट्वीट करके नितिन गडकरी ,चंपई सोरेन इत्यादि को जानकारी दिया और साथ ही साथ रोड के ठिकेदार के कामों पे भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया।

मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने सड़क के मरम्मत के लिए एक दिवसीय धरना दिनांक 11/9/22 समय 10:00 से 2:00 अपराहन  की सूचना...उपायुक्त धनबाद,मान कार्य पालक अभियंता पी डब्लू डी विभाग धनबाद, साथ ही साथ हर्ल सिंदरी और ओपी प्रभारी गौशाला ,सिंदरी को दी थी लेकिन ओपी प्रभारी गौशाला ने अनुमति नही दी इसलिए एक दिवसीय धरना नही हो पाया। युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्की पंडित ने कहा कि सिंदरी धनबाद सड़क पर भारी वाहन चलने के कारण सड़क की दशा बहुत ही दयनीय हो चुका है यहां तक कि राहगीरों को चलने में असुविधा होती है। आए दिन जिससे दुर्घटना होती रहती है भारी वाहन चलने के कारण सड़क के दोनों और धूल एवं बालू जमा हो गया है। जिससे लोगों को प्रदुषण का शिकार होना पड़ रहा है एवं रोग से ग्रस्त हो रहे हैं।ना जल की छिड़काव किया जाता है और ना ही तो सड़क की सफाई होती है हिंदुओं का महान पर्व दुर्गा पूजा काली पूजा एवं छठ पूजा भी नजदीक माह में होने वाला है चासनाला से सिंदरी बस्ती तक गड्ढा ही गड्ढा नजर आता है सड़क मालूम ही नहीं चलती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।

दुर्गा पूजा से पहले सड़क मरम्मत करने की मांग अपने लेटर पेड में किया और सड़क की सफाई एवं नियमित रूप से पानी का छिड़काव रोड लाइट की व्यवस्था की मांग भी किया।

0 Response to "सिंदरी-धनबाद रोड का मरम्मत जल्द करे सरकार- विक्की पंडित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4