-->
तीन कंपनियों के बिजली मीटर को विभाग ने किया बैन....
एसके कश्यप, अधीक्षण अभियंता

तीन कंपनियों के बिजली मीटर को विभाग ने किया बैन.... एसके कश्यप, अधीक्षण अभियंता

  

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) धनबाद:बिजली कंपनियों के बिजली मीटर को विभाग ने बैन कर दिया है। इसका कार्यालय आदेश भी सर्किल के सभी जेई तक पहुंच गया है। एमआरटी विभाग का कहना है कि इंडोटेक, एएमटीएल, महाशक्ति के मीटर अब नहीं लगाए जाएंगे।


विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिजली विभाग में जो कंपनी टेंडर में भाग नहीं लेती है, उस कंपनी की सामाग्री विभाग स्वीकृत नहीं करता है। टेंडर में भाग लेने के बाद मीटर की जांच की जाती है। इसके बाद ही उसे काम करने की अनुमति विभाग से मिलती है। मुख्यालय की ओर से राज्य में सात कंपनियों को मीटर लगाने की अनुमति मिली है। इसमें सिक्योर, एचपीएल, जेनस, एलएंडजी, एलएनटी आदि शामिल हैं।

विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि इंडोटेक, एएमटीएल और महाशक्ति के मीटर जांच करने पर जंप कर जाते थे। एमआरटी के सॉफ्टवेयर में जांच करने पर इनमें सही रीडिंग नहीं मिल रही थी। पांच मिनट के अंतराल में कभी अधिक तो कभी कम बताने लगाता था। इन कंपनियों के बिजली मीटर बहुत जल्द खराब भी होते थे।

इसी वर्ष मीटर लगाने के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसमें इंडोटेक, एएमटीएल, महाशक्ति कंपनी भाग नहीं लिया। जिन कंपनियों ने भाग लिया था, उस कंपनी के मीटर की जांच के बाद ही स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य में सात कंपनियों को मीटर लगाने का आदेश जारी किया गया है।

0 Response to "तीन कंपनियों के बिजली मीटर को विभाग ने किया बैन.... एसके कश्यप, अधीक्षण अभियंता"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4