-->
बीसीसीएल द्वारा झरिया शहर को नोटिस जारी कर अग्नि प्रभावित और भूधसान क्षेत्र घोषित किये जाने से झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीसीसीएल के प्रति कड़ी निंदा की

बीसीसीएल द्वारा झरिया शहर को नोटिस जारी कर अग्नि प्रभावित और भूधसान क्षेत्र घोषित किये जाने से झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीसीसीएल के प्रति कड़ी निंदा की

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

Dhanbad .बीसीसीएल द्वारा झरिया शहर को नोटिस जारी कर अग्नि प्रभावित और भूधसान क्षेत्र घोषित किये जाने से झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीसीसीएल के प्रति कड़ी निंदा की है . उन्होंने कहा कि बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ मिलकर लोगों के साथ भद्दा मजाक कर रही है .वह अफवाह फैला कर झरिया से सिर्फ और सिर्फ कोयला निकालना चाहती है जो बीसीसीएल का प्रोपगेंडा है .

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीएल प्रत्येक वर्ष झरिया के नागरिकों को डराने के लिए ऐसे ओल झोल पैंतरे अपनाती रहती है .उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी जिले के उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है . साथ ही मुख्यमंत्री को भी उक्त मामले की जानकारी से अवगत कराया जाएगा .उन्होंने कहा कि बीसीसीएल बिना प्लानिग के कार्य करना बंद कर पहले पुनर्वास की योजना पुरी तरह तैयार करें ,लोगों को रोजगार मुहैया करवाएं रैयतों को सही मुआवजा दे उसके बाद  झरिया खाली करवाने की बात सोचें .


उक्त बातें झरिया विधायक ने धनबाद के गांधी सेवा सदन में 11 सितम्बर को अखिल भारतीय धारी विकास मंच के द्वारा आयोजित की गई प्रतिभा सम्मान समारोह में कही .वह उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी .जहां उन्होंने शिक्षा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया 

और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की .

0 Response to "बीसीसीएल द्वारा झरिया शहर को नोटिस जारी कर अग्नि प्रभावित और भूधसान क्षेत्र घोषित किये जाने से झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीसीसीएल के प्रति कड़ी निंदा की"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4