रोहडाबांध बाल्मीकि मंदिर में आदि कवि ऋषि बाल्मीकि की जयंती मनाई गई।
रविवार, 9 अक्टूबर 2022
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :रविवार को रोहडाबांध बाल्मीकि मंदिर में आदि कवि ऋषि बाल्मीकि की जयंती मनाई गई। मंदिर के पुजारी ने बाल्मीकि जी की मुर्ति की सर्वप्रथम दीपक से आरती की तत्पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर महाकाव्य रामायण के रचयिता आदि कवि को नमन किया। मुख्य अतिथि जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार समेत मदर टेरेसा के प्राचार्य राधेश्याम प्रसाद मासस के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद,आल इंडिया एस सी एस टी एसोसिएशन के सचिव मदन प्रसाद , मंदिर कमेटी के सचिव ओमप्रकाश , दिनेश कुमार,गौरव बाल्मीकि, युवा लोजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा , प्रवीर सहिस, सुनिल प्रसाद,दीपक तिवारी, अखिलेश सिंह, एवं पुजारी श्याम बाल्मीकि आदि उपस्थित थे।
0 Response to "रोहडाबांध बाल्मीकि मंदिर में आदि कवि ऋषि बाल्मीकि की जयंती मनाई गई।"
एक टिप्पणी भेजें