सहरपुरा स्थित इंटक कार्यालय में नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठन सशक्तिकरण की बैठक संपन्न हुई।
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी: आज दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को सहरपुरा स्थित इंटक कार्यालय मेंनगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठन सशक्तिकरण की बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही रामायण के रचयिता आदिकवि संत बाल्मीकि जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई पैगंबर मोहम्मद साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने किया बैठक मैं प्रदेश कांग्रेश प्रतिनिधि सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा उपस्थित थे उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी के दिशा निर्देश को उल्लेखित करते हुए निर्देश दिया की कल 10 अक्टूबर 2022 तक हर हाल में नगर की कमेटी का गठन हो जाना है आगे भारत जोड़ो यात्रा के तहत सिंदरी मैं भी यात्रा संपन्न करना है और पार्टी के निर्देशानुसार समय-समय पर जो कार्यक्रम आएगा उसे सफलतापूर्वक संपन्न करना है और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है क्योंकि आज देश विषम परिस्थिति से गुजर रहा है सामाजिक आर्थिक राजनीतिक सहित हर स्तर पर केंद्र की सरकार विफल साबित हुई है इनकी झूठ का पुलिंदा भी खत्म हो गया है जनता समझ चुकी है इनके पास अब कुछ बजाने को झुनझुना नहीं रहा अब कुछ बताने को नहीं रहा , केवल और केवल उद्घाटन कार्यक्रम रहा है वह भी पुराने स्थलों का नाम बदलकर उद्घाटन करना।
अजय कुमार अपने अध्यक्षीय भाषण में तमाम लोगों से विनती करते हुए आग्रह किया की कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए आप सभी बड़ों का आशीर्वाद छोटो का स्नेह की आवश्यकता है ,आपका आशीर्वाद वह स्नेह मिला तो हमारा प्रयास होगा कि कांग्रेस की नीति को सिंदरी नगर में जन जन तक पहुंचाने में सफल होंगे सिंदरी औद्योगिक नगर है जहां पहले से 82 किलोमीटर सड़क 39 सेफ्टी टैंक ट्रेंचलेस नाला हर घर में शौचालय की व्यवस्था है पर नगर निगम का उपेक्षा का शिकार रहा है सड़क का मामला हो स्ट्रीट लाइट का मामला हो ड्रेनेज का मामला या जंगल कटाई का मामला फिर सफाई का मामला हो नगर निगम अपने कामों के प्रति तनिक भी जिम्मेवार नहीं है सिंदरी के लोगों का स्नेह और साथ चाहिए नगर निगम को सिंदरी में जो काम होना है वह करने पर मजबूर होना पड़ेगा नहीं तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होगा। सिंदरी में तकरीबन 3 लाख की आबादी से भी अधिक है जहां आंचलिक स्वास्थ्य केंद्र भी पूर्णरूपेण नहीं है जो दुर्भाग्यपूर्ण है सिंदरी में पूर्णरूपेण स्वास्थ्य की व्यवस्था हो जिसकी मांग सभी ने राज्य सरकार से किया।
चंद्रशेखर झा ने विशेष रुप से अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बल दिया। बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष कमल देव सिंह सिया कांत दुबे सोमनाथ दुबे राहुल राज अपने अपने वक्त अपने सदस्यता बढ़ाने पर और संगठन के सशक्तिकरण पर जोड़ दिया बैठक मैं नरेंद्र कुमार शर्मा एफएफडब्ल्यू यूनियन के महामंत्री ने शहर की कु व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया जिला के महामंत्री विदेशी सिंह संगठन के एकता वह मजबूती पर जोड़ दिया सेवा दल के राज्य सचिव पूर्णेन्दु सिंह संगठन की मजबूती के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला चलाने पर जोर दिया संगठन में राज बिहारी यादव ,सुखदेव हां सदा, विश्वनाथ बाबू ,एडवोकेट सुबोध पांडे ,मोहन सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह ,जीआर प्रभाकर, मुन्ना पांडे ,ओम प्रकाश सिंह, कृष्ण सिंह, मदन प्रसाद एससी, एसटी के सचिव दिलीप कुमार, गुड ले ,सभा का संचालन सोमनाथ दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश ने किया।
0 Response to "सहरपुरा स्थित इंटक कार्यालय में नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठन सशक्तिकरण की बैठक संपन्न हुई।"
एक टिप्पणी भेजें