बी० आई० टी० सिंदरी के प्रोफेसर श्याम किशोर कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :बी० आई० टी० सिंदरी के असैनिक अभियंत्रणा विभाग में आज दिनांक 08.10.2022 दिन शनिवार समय 11.00 बजे पूर्वाहन को प्रोफेसर श्याम किशोर कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
प्रो० श्याम किशोर कुमार का विभाग के संरचनात्मक अभियंत्रण के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह अपने समयनिष्ठ कार्यशैली तथा सौम्य स्वभाव के लिए बी० आई० टी० सिंदरी में प्रख्यात हैं। समारोह का आयोजन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विक्रमा पाण्डेय एवं डॉ कृष्ण मुरारी के द्वारा असैनिक अभियंत्रणा विभाग के सम्मेलन कक्ष में किया गया। इस समारोह का संचालन प्रो० प्रशान्त रंजन मालवीय द्वारा किया गया, जहां प्रो० श्याम किशोर कुमार का विभागीय परंपरा के तहत सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित बी० आई० टी० सिंदरी के निदेशक डॉ डी० के० सिंह ने प्रो० कुमार के साथ अपने व्यक्तिगत तथा पेशेवर अनुभव को सांझा किया। तत्पश्चात असैनिक अभियंत्रणा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रण विजय सिंह ने भी उनके कार्यशैली और कार्यों की सराहना करते हुए अपने अनुभव को सांझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं सहकर्मियों ने प्रो० कुमार के स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए उनके साथ व्यतीत अनुभव को सांझा किया।
0 Response to "बी० आई० टी० सिंदरी के प्रोफेसर श्याम किशोर कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।"
एक टिप्पणी भेजें