शैलेंद्र द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष युवा लोजपा ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का मंत्री काल में ही सिंदरी ,गोरखपुर बरौनी ,तालचर , उर्वरक संयंत्र जो बंद पड़े थे चलाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था।
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :आज दिनांक 8:10 2022 के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) युवा प्रकोष्ठ द्वारा पदम भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का दूसरी पुण्यतिथि सिंदरी में मनाया गया इस कार्यक्रम का मंच संचालन भोला पासवान अपने संबोधन में श्री रामविलास पासवान जी भारत सरकार के मंत्रालय ने अपने कार्यों से जनता की हर समस्या का समाधान करते रहें।
मुख्य वक्ता के रूप में शैलेंद्र द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष युवा लोजपा ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को मंत्री काल में ही सिंदरी ,गोरखपुर बरौनी ,तालचर ,इत्यादि उर्वरक संयंत्र जो बंद पड़े थे चलाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया ।
आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में पूरा हो रहा है स्वर्गीय राम विलास पासवान जी का 50 वर्षों का राजनीतिक जीवन का देश के लिए नई ऊर्जा प्रदान किया वह जब टेलीकम्युनिकेशन मिनिस्टर थे तब गरीब के घर तक फोन पहुंचाने का काम किया ,इस्पात मंत्री रहते हुए बंद हो रहे स्टील प्लांट को पुनर्जीवित करने का कार्य किया ,धनबाद जिला मैं अवस्थित इसको कंपनी जो बंदी के कगार पर थी उसे सेल में शामिल कर ऐतिहासिक कार्य करते हुए कंपनी को नया जीवन दिया जिसका जीवंत उदाहरण चास नाला, जीतपुर, टासरा,रामनगर बर्नपुर है स्वर्गीय राम विलास पासवान अपने जीवन के आखिरी क्षणों में जब कोरोना काल था तब अपनी शरीर की परवाह किए बगैर देश की 80% आबादी को अनाज पहुंचाने का कार्य किया।
जिसे भारत की जनता सदैव याद रखेगी स्वर्गीय रामविलास पासवान को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा अधिकार मिल सके उनका यह स्लोगन
मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं जहां सदियों से अंधेरा है।
लोकोकित तब पूर्ण होगी जब सिंदरी के 6664 एकड़ भूखंड के मूल विस्थापित एवं इस भूमि पर रहने वाले लोगों को रोजगार मिल जाए आज हर्ल प्रोजेक्ट जो प्रोडक्शन करने वाला है वहां मूलनिवासी सिंदरी वासी ग्रामवासी को रोजगार से जोड़ने का नीति तय करानी होगी तभी उनके विचारों को हम आगे बढ़ा पाएंगे श्रद्धांजलि सभा को संकल्प सभा के रूप में सिंदरी की जनता ने मनाया।
मंच संचालन भोला पासवान जी ने किया धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र प्रसाद ने किया वक्ताओं में पतंजलि से आए मुख्य रूप से उमाशंकर सिंह ने स्वर्गीय राम विलास पासवान के जीवनी पर प्रकाश डाला उपस्थित युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा शंकर राम अनवर अली खान हेमंत जायसवाल अजीत श्रीवास्तव राजेश राम बुधन राम अजय कुमार दास असीम मंडल रामकृष्ण दुबे राजन कुमार राहुल कुमार संतोष श्रीवास्तव विक्रम प्रसाद उमेश कुमार दास राजेश् बावरी संजय राम बालू कुमार सोनू आदि।
0 Response to "शैलेंद्र द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष युवा लोजपा ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का मंत्री काल में ही सिंदरी ,गोरखपुर बरौनी ,तालचर , उर्वरक संयंत्र जो बंद पड़े थे चलाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था।"
एक टिप्पणी भेजें