बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की तृतीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन टूर्नामेंट में विशेष बात यह रही की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को भी सम्मानित किया गया
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी :बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की तृतीय अंतर महाविद्यालय बास्केट टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन था .टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी ने आरबीएस कॉलेज चास को 68-49 से हराकर चैंपियन बना.खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुकादेव भोई ने किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नकुल प्रसाद ने कुलपति का स्वागत किया.उन्होंने प्रतिभागियों को मंच से संबोधित करते हुए कहा की मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी आवश्यक है .शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा देना अति आवश्यक है और इसके लिए वे बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु खेलकूद को बढ़ावा देंगे .विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ एस.के सिन्हा मौजूद थे.उन्होंने बास्केटबॉल के इतिहास पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया.
टूर्नामेंट के अंत में विजेता टीम सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी को गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने पुरस्कृत किया साथ ही रनर अप टीम के प्रत्येक प्रतिभागियों को भी मेडल से सम्मानित किया गया रनर अप टीम को विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ एस. के सिन्हा ने ट्रॉफी प्रदान की और पुरुष वर्ग के विजेता टीम सिंदरी कॉलेज सिंदरी को ट्रॉफी देकर भी डीएसडब्ल्यू ने सम्मानित किया .पूर्व में हुए महिला वर्ग बास्केटबॉल टूर्नामेंट की रनर अप टीम सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी को बीबीएमकेयू के रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉक्टर आर.पी सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की.इसी के साथ महिला वर्ग की गुरुनानक महाविद्यालय की विजेता टीम को डीएसडब्ल्यू डॉ एस.के.सिन्हा ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.
पूरे टूर्नामेंट में विशेष बात यह रही की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को भी सम्मानित किया गया जिसमें पुरुष वर्ग के सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी से सनी गुप्ता को सम्मानित किया गया और महिला वर्ग की रिचा रानी गुरु नानक कॉलेज को सम्मानित किया गया .कार्यक्रम के अंत में हमारे तकनीकी टीम से सेंट्रल स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव विवेक सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.साथ ही अभिजीत मिश्रा, विजय गुप्ता ,हरविंदर सिंह, पंकज कुमार सिंह, श्रीराम, नीरज गुप्ता, आर्यन कुमार को भी सम्मानित किया गया . महाविद्यालय के स्वयं सेवी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनिल आशुतोष ने की और धन्यवाद ज्ञापन स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजर डॉक्टर मनोज तिवारी ने की और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन प्राचार्य की अनुमति से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.
0 Response to "बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की तृतीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन टूर्नामेंट में विशेष बात यह रही की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को भी सम्मानित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें