-->
नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जांच के आदेश:13 दिन पहले हुई थी मुठभेड़, बैहर एसडीएम 15 जनवरी तक सौंपेंगे रिपोर्ट

नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जांच के आदेश:13 दिन पहले हुई थी मुठभेड़, बैहर एसडीएम 15 जनवरी तक सौंपेंगे रिपोर्ट

आदर्श ठाकरे,ब्यूरो चीफ

18 दिसंबर 2022 को मलाजखंड थाना के अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। 
इसके बाद घटना स्थल से 25 से 27 वर्ष के एक माओवादी का रक्त रंजित शव पाया मिला। जिसकी पहचान रूपेश ऊर्फ हुंगा डोडी, निवासी ग्राम टेकलगुडेम (जिरम), तहसील कोंटा, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा के रूप में हुई है। 
इस मामले में कलेक्टर ने शनिवार को जांच के आदेश दिए है।

मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश :

घटना की संवेदनशीलता और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार की जानकारी या साक्ष्य हो तो वे लिखित में या अन्य किसी तरह से आगामी 15 जनवरी 2023 के पूर्व कार्यालयीन समय में बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा के समक्ष में प्रस्तुत कर सकते हैं।

0 Response to "नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जांच के आदेश:13 दिन पहले हुई थी मुठभेड़, बैहर एसडीएम 15 जनवरी तक सौंपेंगे रिपोर्ट"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4