-->
फरार आरोपियों को पकड़ने पुलिस का प्रयास:एसपी ने आरोपियों पर रखा इनाम, जानकारी देने पर मिलेंगे 3 और 5 हजार रुपए

फरार आरोपियों को पकड़ने पुलिस का प्रयास:एसपी ने आरोपियों पर रखा इनाम, जानकारी देने पर मिलेंगे 3 और 5 हजार रुपए

आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ 




बालाघाट जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ‌वारदात कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इन आरोपियों पर 5-5 और 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
 थाना कोतवाली बालाघाट में धारा 468, 471, 120-बी एवं 420 के अंतर्गत दर्ज प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी चंदन कुमार यादव, शिवशंकर कुमार, रंजीत परित एवं मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।

इस प्रकरण में अन्य आरोपी रोहित कुमार पिता अमरेश यादव जिला सिवान, बिहार अब तक फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 
जो कोई भी इस प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 5 हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।

धोखाधड़ी के मामले में फरार है आरोपी:

कटंगी तहसील के ग्राम बोपली के निवासी प्राथी धुन्धीलाल पिता खोक्सी बोपचे की शिकायत जांच पर आरोपी इन्द्र कुमार पिता भरतलाल ठाकरे निवासी जराहमोहगांव, रउफ पिता उसमान खान निवासी जराहमोहगांव और संतोष पिता गुंठूलाल धुर्वे निवासी वार्ड 10 उकवा ने नील क्रांति योजना का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की।

इस पर कटंगी थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 120-बी एवं 34 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में सभी आरोपी फरार है। 
उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

चोरी के आरोपी पर भी इनाम:

थाना बैहर में धारा 457, 380 के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में अनीश खान ने शिकायत की कि 5 से 10 मई 2022 के बीच शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुमादेही में सीमेंट बोरी रखने के स्टाक रूम से 148 नग डबल बुल कंपनी की सीमेंट बोरी किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इ
स प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी तरूण बघेल पिता मदनलाल, निवासी ग्राम भोरवाही के घर से 148 नग डबल बुल कंपनी की सीमेंट एवं घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर को 16 मई 2022 को जब्त किया।

आरोपी तरूण बघेल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में फरार आरोपी तरूण बघेल की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 3 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

0 Response to "फरार आरोपियों को पकड़ने पुलिस का प्रयास:एसपी ने आरोपियों पर रखा इनाम, जानकारी देने पर मिलेंगे 3 और 5 हजार रुपए"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4