-->
लक्की ऑटोमोबाइल में हुई पल्सर पी 150 बाइक की लॉन्चिंग

लक्की ऑटोमोबाइल में हुई पल्सर पी 150 बाइक की लॉन्चिंग

लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ , पाकुड़।

महेशपुर (पाकुड़): प्रखंड मुख्यालय के तालबोन्ना चौक स्थित लक्की ऑटोमोबाइल बजाज शोरूम में रविवार को पल्सर पी150 न्यू मॉडल बाइक की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर पाकुड़ बजाज शोरूम के ओनर विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। लक्की ऑटोमोबाइल बजाज शोरूम के ओनर जितेंद्र कुमार यादव एवं उपेंद्र कुमार यादव ने फीता काटकर एवं केक काटकर न्यू मॉडल बाइक की लॉन्चिंग किया। उपेंद्र यादव ने गणमान्य ग्रामीणों को नए मॉडल के बाइक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताया कि बजाज पल्सर पी150 का न्यू मॉडल नए लुक में नए वर्जन में बाजार में आया है। यह नई पीढ़ी के नए युवकों की पसंदीदा बाइक के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल होगी।

0 Response to "लक्की ऑटोमोबाइल में हुई पल्सर पी 150 बाइक की लॉन्चिंग"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4