-->
आफताब का जमानत याचिका दायर करने से इनकार, अब 22 को होगी सुनवाई

आफताब का जमानत याचिका दायर करने से इनकार, अब 22 को होगी सुनवाई

आदर्श ठाकरे  ब्यूरो चीफ 

##लव जिहाद 
 आफताब का जमानत याचिका दायर करने से इनकार, अब 22 को होगी सुनवाई

श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपित आफताब ने साकेत कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई होनी है। आफताब द्वारा यह याचिका शुक्रवार को दायर हुई थी। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे है।

 श्रद्धा हत्याकांड मामले में अपने लिव इन पार्टनर के 35 टुकड़े करने वाले आरोपित आफताब अमीन पूनावाला ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी। लेकिन अब आफताब ने जमानत याचिका दायर किए जाने से इनकार कर दिया है। दिल्ली की साकेत कोर्ट में ये सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में 22 दिसंबर को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आफताब को वीडियो काॅन्फ्रेशिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। वीडियो काॅनेफ्रेशिंग के जरिए जब आफताब कोर्ट में पेश हुआ तो उनके वकील से मिलने के लिए कहा। सोमवार को वकील की आफताब से मुलाकात होगी। उसके बाद आफताब बताएगा कि जमानत याचिका लगाना है या नहीं

जमानत अर्जी में कही गई ये बात

बता दें कि आफताब ने अपनी अर्जी में दलील दी है कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और पुलिस को अब चार्जशीट दाखिल करनी होगी। आफताभ का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील अविनाश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि जमानत अर्जी में लिए गए आधार में यह तर्क भी शामिल है कि आरोपित को आगे न्यायिक हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि आगे की न्यायिक हिरासक आरोपित आफताब के करियर को नुकसान पहुंचाएगी।

0 Response to "आफताब का जमानत याचिका दायर करने से इनकार, अब 22 को होगी सुनवाई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4