
2023 विधानसभा चुनाव नही लड़ूंगा: गौरीशंकर बिसेन (वर्तमान बालाघाट विधायक)
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022
Comment
आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ
नगर मुख्यालय में मंडी निधि से स्वीकृत तीन सीसी सड़क का विगत दिसंबर को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के द्वारा भूमिपूजन किया गया। यह भूमिपूजन कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता मात्रे, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश लिल्हारे, महामंत्री प्रसन्न अवधिया, पांढरवानी उपसरपंच राकेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर विधि-विधान से पूजन अर्चन कर अतिथियों के हस्ते मंडी निधि से स्वीकृत बस स्टैण्ड लालबर्रा से मंडी पहुंच मार्ग, खन्ना किराना दुकान से सब्जी मार्केट तक, हाईवे रोड़ से मोक्षधाम पहुंच मार्ग के सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि लालबर्रा मुख्यालय के अंदर की सभी सड़कों का निर्माण के साथ ही बस स्टैण्ड से मानपुर पुल व मजार तक पानी निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण किया जायेगा जिसके लिए ५० लाख रूपये स्वीकृत हुए है और विकास कार्य में राशि की कमी नही होगी।
आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि लालबर्रा बस स्टैण्ड हाई स्कूल मार्ग ठौकर मेडिकल से लेकर तहसील कार्यालय के आगे बोरी पहुंच मार्ग, डॉ. उपाध्याय के सामने से तो ज्ञानचंद शर्मा के मकान तक सहित नगर मुख्यालय की सभी रोड़ सेक्शन की गई है और प्राथमिक तौर पर ५० लाख रूपये दे रहे है उसके बाद भी राशि की कमी जायेगी तो और राशि दी जायेगी परन्तु निर्माण व विकास कार्य में धन की कमी नही आयेगी।
श्री बिसेन ने कहा कि लालबर्रा की कृषि उपज मंडी को ५ करोड़ रूपये हमने दिया था और अब निर्माण कार्य लाभ पूरा हो चुका है एवं सड़कों का निर्माण कार्य अपरिहार्य कारणों से रूका था जो रूका था उसे पूरा कर रहे है और ग्राम पंचायत पांढरवानी के उपसरपंच हमारे लिए सरपंच है और उपसरपंच से मिलकर इनके पास ११ है उनके पास १० है इसलिए पांढरवानी के सरपंच राकेश अग्रवाल है जिनके नेतृत्व में हम काम करेगें।
लालबर्रा पांढरवानी बनेगी नगर परिषद
श्री बिसेन ने ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान पर तंज कसते हुए कहा कि हमने सफाई अभियान के लिये पांढरवानी पंचायत को कचरा वाहन दिया था परंतु सरपंच ने उससे रेत, ईंट व पत्थर ढोया सफाई नहीं की इसलिए हमने सफाई अभियान को अपने हाथ में लिया है और ऐसी सफाई करेंगे की पूरी सफाई पंचायत क्षेत्र की हो जायेगी। श्री बिसेन ने कहा कि लालबर्रा नगर परिषद् बनने जा रही है हम जल्द ही इसका नोटिफिकेशन कर रहे है और नोटिफिकेशन के बाद जब अगले चुनाव होंगे वे दलीय चुनाव चिन्ह पर होंगे आने वाले समय मेें जो अध्यक्ष का चुनाव होगा वहां चाहे सदस्य के द्वारा चुना जाये या जनता के द्वारा वहां तत्कालीन सरकार तय करेगी। हमारी नगर परिषद् जिस किसी भी वर्ग के लिये आरक्षित होगी उस वर्ग के उम्मीदवार के लिये हम इतनी तैयारी कर रहे है कि उन्हें जनता के बीच वोट मांगने के लिये जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही यह भी कहा कि लालबर्रा, बकोड़ा, मानपुर, औल्याकन्हार, पनबिहरी व अमोली इन गांवों को मिलाकर जिनकी जनसंख्या २०११ की जनगणना के अनुसार २० से अधिक यानि ३२ हजार है इसे सैध्दांतिक रूप से नगर परिषद् का अनुमोदन हो चुका है अब गजट का नोटिफिकेशन व अन्य राजस्व की कार्यवाही होना शेष है। श्री बिसेन ने कहा कि चुनाव ५ साल बाद होंगें लेकिन अगले चुनाव दलीय आधार पर होंगें नगर परिषद् लालबर्रा पांढरवानी के होंगें और बालाघाट जिले में ४ नगर परिषद् हमने प्रस्तावित किया है उसमें सबसे अधिक यदि जनसंख्या व विकास का आंकड़ा है तो वह लालबर्रा विकासखण्ड का है
इसलिए मैं जवाबदारी के साथ कह सकता हूं कि भरवेली बालाघाट विधानसभा की १० ग्राम पंचायतों को मिलकर बन रही है
शिवराज को ५ वीं बार मुख्यमंत्री बनाना है
श्री बिसेन ने कहा कि नेवरगांव ला से छिंदलई मार्ग के लिए १२ करोड़ रूपये मांगा तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुझे १९ करोड़ रूपये दिया है और मुझे लगता है कि हमारी पार्टी को ऐसे मुख्यमंत्री को पुन: मुख्यमंत्री बनाना चाहिए और आपको प्रसन्नता होनी चाहिए कि मुख्यमंत्री ने मेरा रिपोर्ट कार्ड पेश किया तो उन्होने कहा कि भाऊ आपका रिपोर्ट कार्ड सुपर है, मैने जब उनसे पूछा कि ११६ में मेरा नंबर कौनसा है तो उन्होने कहा कि मेरे पास-पास हो और जिसने राज्य में काम किया, जिसने हमें काम करने का अवसर दिया ऐसा मुख्यमंत्री को पुन: ५ वीं बार बनाना है और २०२४ में मोदी की सरकार बनाना है। श्री बिसेन ने कहा कि आप वोट देगें तो आपके साथ हूं, नही देगेेंं भी तो आपके साथ हूं साथ ही यह भी कहा कि भटेरा का ओवर ब्रिज के लिए ३८ करोड़ रूपये तनकीकी स्वीकृति हो चुकी है जिसमें रानी अवंती बाई चौक से नाका तक १३१३ मीटर पुल का निर्माण किया जायेगा और सिवनी से लालबर्रा बालाघाट राष्ट्रीय हाईवे मार्ग बनेगा जिसमें समय लग सकता है।
जिसे कमल का फुल मिलेगा उसे जीताने का वचन मेरा है
श्री बिसेन ने कहा कि किसी की दुकाने नही हटाई जायेगी सभी को बसाया जायेगा और बस स्टैण्ड में मिक्सर मशीन लगाना है सड़क निर्माण के लिए इसलिए ३० दिसंबर तक बसों पर प्रतिबंध लगाया जाता है और थानेदार को निर्देशित किया है कि अगर बस स्टैण्ड के अंदर किसी ने बस लगाया तो सभी बसों व अन्य वाहनों को थाने में खड़ा करवा दिया जायेगा एवं युध्द स्तर पर निर्माण कार्य किया जायेगा । श्री बिसेन ने कहा कि सभी सड़के स्वीकृत की जाती है एवं स्व. नंद भाऊ के सम्मान में एवं ज्ञानचंद शर्मा के प्रस्ताव पर प्रतिमा स्थल पर बाउण्ड्रीवाल व गार्डन का निर्माण किया जायेगा और नंद भाऊ साढे बावीस साल विधायक रहे एवं १० साल सांसद रहे इस तरह उन्होने ३२ साल नेतृत्व किया है जिनका रिकार्ड आपने तोड़ा है इसलिए मैने निर्णय लिया है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक १११ से चुनाव नही लड़ूगा एवं शिवराजसिंह चौहान व वीडी शर्मा जिसे भी टिकट देना है दे जिसे कमल का फूल मिलेगा उसे जीताने का वचन मेरा है और प्रत्याशी भाजपा का है एवं जीत कमल की होगी जिसकों भाजपा टिकट देगी उसे जीतायेगें। श्री बिसेन ने कहा कि हम राष्ट्र के लिए समर्पित है व्यक्ति के लिए नही और प्रदेश के नागरिकों से कहना चाहूंगा कि शिवराज व मोदी सरकार ने काम किया है तो भूल जाओं हिन्दु-मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी एकजुट होकर कमल खिलाओं।
0 Response to "2023 विधानसभा चुनाव नही लड़ूंगा: गौरीशंकर बिसेन (वर्तमान बालाघाट विधायक)"
एक टिप्पणी भेजें