-->
आंदोलनकारियों ने की बैहर को जिला बनाने की मांग:

आंदोलनकारियों ने की बैहर को जिला बनाने की मांग:

आदर्श ठाकरे
ब्यूरो चीफ 


बैहर, बिरसा और परसवाड़ा तहसील रहीं बंद, कहा- मांग नहीं मानी तो चुनाव का होगा बहिष्कार

26 दिसंबर को बैहर, बिरसा और परसवाड़ा तीनों तहसील को बंद कर जन आंदोलन किया गया। आंदोलनकारी बालाघाट जिले की तहसील बैहर को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान यात्री बसों के भी पहिए थमे रहे, जिससे यात्रियों को हर मोड़ पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो आगामी चुनाव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार होगा।

जन आंदोलन में तीनों तहसीलों के व्यापारियों ने अपना प्रतिष्ठान बंद रखा। आंदोलन में जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों शामिल हुए। इस दौरान सभा का आयोजन कर रैली के माध्यम से एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा को मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मांग नहीं मानी तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार
आंदोलनकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश में छोटी-छोटी तहसीलों को जिला बनाया है, लेकिन सबसे पुरानी तहसील होने के बाद भी बैहर तहसील को जिला नहीं बनाया जा रहा है। आंदोलकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 2023 और 2024 के आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव के पूर्व बैहर को जिला बनाने की घोषणा नहीं की जाती है, तो क्षेत्र के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे।






0 Response to "आंदोलनकारियों ने की बैहर को जिला बनाने की मांग:"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4