-->
अमड़ापाड़ा- शहरग्राम मुख्य सड़क पर कोयला ढुलाई करती 2 हाइवा में भीषण टक्कर

अमड़ापाड़ा- शहरग्राम मुख्य सड़क पर कोयला ढुलाई करती 2 हाइवा में भीषण टक्कर

लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ, पाकुड़।

महेशपुर (पाकुड़): अमड़ापाड़ा- शहरग्राम मुख्य सड़क के गोविंदपुर गांव के पास गुरुवार को कोयला ढोने वाले दो हाईवा के बीच जोरदार टक्कर हो गया। इस घटना में एक हाईवा के चालक एवं खलासी को गंभीर चोट लगी है जिसका नाम पता नहीं चल पाया है। वही हाइवा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक हाईवा संख्या एनएल01ए- ई1347 के चालक तेजी एवं लापरवाही से चला रहा था। गोविंदपुर गांव के पास एक हाईवा को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान पहले से सड़क में खड़ा एक हाईवा को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे हाईवा के चालक एवं खलासी को गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला रोड में इन लापरवाह चालकों के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है। लापरवाह चालकों के कारण लोगों की जान जोखिम में है। 

0 Response to "अमड़ापाड़ा- शहरग्राम मुख्य सड़क पर कोयला ढुलाई करती 2 हाइवा में भीषण टक्कर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4