-->
5000 से ऊपर बिजली बिल बकाया वालों के बिजली की कनेक्शन काटने के आदेश जारी

5000 से ऊपर बिजली बिल बकाया वालों के बिजली की कनेक्शन काटने के आदेश जारी

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी :आज दिनांक 12:12 2022 को कनीय विद्युत अभियंता शशि मुंडा ने बिजली कर्मियों के साथ राजस्व संग्रह के संबंध में मीटिंग रखा जिसमें विचार विमर्श किया  शशि मुंडा ने  आज की मीटिंग में ऐसे उपभोक्ताओं को नाम चिन्हित किया   जिनका बिजली बिल 5000 से अधिक है और उपभोक्ताओं  ने  बिल जमा  नहीं किया है वैसे उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन  काट दिया जाएगा और  जिनका कनेक्शन  काटते जाने के बावजूद जलता हुआ पाया जाएगा  उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी शशि मुंडा  ने बताया 5000 से अधिक बकाया वाले  लगभग 600 उपभोक्ताओं है जिनका नाम चिन्हित करके बिजली कर्मियों को आदेश दिया गया है  बिजली की लाइन जाकर काटे आज के बिजली कर्मियों की मीटिंग में बिजली विभाग के लोकेश बनर्जी , ब्रोनो हसदा, कंचन मदीना दीपक प्रमाणिक,रवि भूषण,,सोहन दुबे, संत सिंह संजय महतो ,कंचन मंडल, गोपाल जी दुबे ,शंकर मुरमुर, मगाराम  हलदर, गौतम दत्ता,  जयनंदन पटेल, अजय सिंह, सूरज राय, मुकेश शर्मा ,सीधेश्वर झा आदि मौजूद थे








0 Response to "5000 से ऊपर बिजली बिल बकाया वालों के बिजली की कनेक्शन काटने के आदेश जारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4