झारखंड विद्युत बोर्ड ने राजस्व वसूली हेतु विशेष अभियान के लिए टीम गठित किया
सोमवार, 12 दिसंबर 2022
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
मुकुंदा बलियापुर :बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली हेतु विशेष अभियान के लिए टीम गठित
राजस्व उगाही में बढ़ोतरी के लिए आज मुकुंदा सबडिवीजन मैं मीटिंग रखा गया जिसमें झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक विद्युत अभियंता मुकुंदा बलियापुर ने टीम गठित किया और बिजली बिल बकाया रखने वालों का लाइन डिस्कनेक्शन करने का आदेश जारी किया
झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद पूर्ति एवं सहायक विद्युत अभियंता उपेंद्र कुमार ने कहा जिन उपभोक्ताओं ने लाइन डिस्कनेक्शन के बावजूद बिजली जला रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई होगी सहायक विद्युत अभियंता उपेंद्र कुमार ने कहां जिन बकायेदारों का बिल 5000 से ऊपर बाकी है वह जमा नहीं कर रहे उनका लाइन काटने का आदेश जारी करी गई है
0 Response to "झारखंड विद्युत बोर्ड ने राजस्व वसूली हेतु विशेष अभियान के लिए टीम गठित किया"
एक टिप्पणी भेजें