-->
ए. सी. सी. दिशा में प्रशिक्षत युवाओं का प्रमाण-पत्र एवं नियुक्ति पत्र का वितरण ।

ए. सी. सी. दिशा में प्रशिक्षत युवाओं का प्रमाण-पत्र एवं नियुक्ति पत्र का वितरण ।

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद)

सिंदरी :ए.सी.सी. सिंदरी सीमेन्ट वर्क्स, द्वारा सी. एस. आर. परियोजना के अन्तर्गत युवाओं के कौशल व रोजगार हेतु दिशा कौशल विकास प्रशिक्षण एवं नियोजन केन्द्र, सिंदरी के माध्यम से आज दिनांक 13 दिसम्बर 2022 को असिस्टेन्ट इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षित 61 युवाओं को प्रमाण-पत्र के साथ 42 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया ए. सी. सी. ट्रस्ट सिंदरी ने इस कार्यक्रम के संचालन हेतु फिनिश सोसायटी के साथ एग्रीमेन्ट किया है। आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में ए.सी. सी., सिन्दरी के प्लांट मैनेजर अतुल दत्ता के साथ फिनिश सोसायटी के क्षेत्रीय प्रबन्धक अभिषेक चौधरी भी उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले 42 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर्नाटक के मैसूर स्थित सान्धार ऑटोमेक मैसूर प्राइवेट लि0 में हुआ है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सिंदरी सीमेन्ट वर्क्स के विभिन्न विभागों के प्रमुख व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थे।


ए.सी.सी. सिंदरी प्लांट हेड अतुल दत्ता ने बताया कि अभी तक दिशा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न रोजगारपरक पाठयक्रमों में प्रशिक्षित सैकड़ों युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोडकर सतत् आजीविका के माध्यमों को सुनिश्चित किया जा चुका है। ए.सी.सी. अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत विभिन्न गांवों के किसानों, महिलाओं एवं ऐसे युवक व युवतियों को चिन्हित कर दिशा एवं अन्य आजीविका आधारित परियोजनाओं से जोडकर उनके उत्थान हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसके अतिरिक्त अन्य सामाजिक बुनियादी सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य व ढांचागत निर्माण एवं विकास हेतु ए. सी. सी. ट्रस्ट सदैव अग्रसर रहा है।














0 Response to "ए. सी. सी. दिशा में प्रशिक्षत युवाओं का प्रमाण-पत्र एवं नियुक्ति पत्र का वितरण ।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4